Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

12वीं की 19 वर्षीय छात्रा दिव्या की इलाज के दौरान मौत

12वीं की 19 वर्षीय छात्रा दिव्या की इलाज के दौरान मौत

Share this:

  • गढ़वा के बड़गड़ के हाई स्कूल की छात्रा थी
  • शिक्षिका पर छात्रा की पिटाई करने का लग रहा आरोप
  • परिजनों ने तीन घंटे से अधिक सड़क जाम रखी
    Garhwa News: गढ़वा जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड बड़गड़ के हाई स्कूल की 12वीं की 19 वर्षीय छात्रा दिव्या कुमारी गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गयी। स्कूल की शिक्षिका पर छात्रा की पिटाई करने का आरोप लग रहा है। मृतका उगरा निवासी अजय प्रसाद की पुत्री बतायी गयी है। घटना को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने छात्रा के शव के साथ सड़क जाम कर दी। ग्रामीण व मृतका के परिजनों ने परियोजना +2 उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। इस मामले को लेकर परिजनों ने एक आवेदन बड़गड़ थाना को दिया है। वहीं 03 घंटे से जाम की सूचना मिलते ही भंडरिया इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष कुमार बड़गड़ थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य, बीडीओ अमीत कुमार, अंचल पदाधिकारी राकेश भूषण सिंह जाम स्थल पहुंचे और जाम हटाने का प्रयास किया। लेकिन, परिजन जिले के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे। इधर, जाम स्थल टेहरी भंडरिया मुख्य पथ पर शव के साथ ही सड़क पर टायर जला कर व प्रधानाध्यापिका के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया गया। पुलिस एवं प्रशासान के पदाधिकारी जाम स्थल पर डटे हुए थे।
    परिजनों का कहना है कि15 सितम्बर को विद्यालय गयी हुई थी तब विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्रौपदी मिंज एसेंबली के समय छात्रा द्वारा जूता पहन कर नहीं आने को लेकर उसकी पिटाई की तथा एसेंबली में उपस्थित सभी के सामने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने बताया कि घर लौटने पर दिव्या लगातार दो दिनों तक रोती रही तथा बाद में वह डिप्रेशन में बीमार पड़ गयी। परिजन उसे इलाज हेतु तत्काल डाल्टनगंज ले गये, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए दिव्या को रांची ले जाने की सलाह दी। मंगलवार को रांची रिम्स में इलाजरत छात्रा दिव्या की मौत हो गयी। इससे नाराज छात्रा के परिजन बड़गड़ बाजार स्थित हनुमान मंदिर चौक के पास शव को एम्बुलेंस के साथ सड़क जाम कर सड़क पर बैठ गये। परिजनों की मांग थी कि आरोपी प्रधानाध्यापिका को तत्काल निलम्बित कर गिरफ्तार किया जाये तथा परिजनों को सरकार उचित मुआवजा मुहैया कराये। आरोपी शिक्षिका का पक्ष जानने की कोशिश की गयी, तो उन्होंने फोन पर कहा, ‘मैं बोलने की स्थिति में नहीं हूं और पक्ष रखने के लिए नहीं मिलूंगी।’
    शिक्षिका का पक्ष मिलने पर उसे भी प्रकाशित किया जायेगा।

Share this:

Latest Updates