पूजा सिंघल की 82.77करोड़ की संपत्ति ईडी ने की अटैच

Jharkhand Latest News
तो, ईडी माने प्रवर्तन निदेशालय ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की 82 करोड़ 77 लाख की प्रोपर्टी को अटैच कर लिया है. इस संबंध में पहले ही तय हो गया था कि संपत्ति अटैच की जाएगी. अभी हाल ही में पूजा को रिम्स से होटवार जेल भेजा गया है. ईडी ने पूजा के पति अभिषेक मिश्रा के स्वामित्व वाली रांची स्थित पल्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, पल्स डायग्नोस्टिक एंड इमेजिनिंग सेंटर और रांची स्थित दो भूखंडों को अटैच किया है. आपको बताते चलें कि पूजा सिंघल को मनरेगा योजना में अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 11 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. झारखंड में 18.06 करोड़ रुपये का मनरेगा घोटाला उस अवधि के दौरान हुआ, जब सिंघल खूंटी में उपायुक्त पद पर तैनात थीं. 25 मई 2022 से ही पूजा जेल की सलाखों के पीछे हैं. उन्होंने जितनी बार भी जमानत की अर्जी दी, अर्जियां हर बार खारिज हो गईं. आने वाले दिनों में ईडी इस संबंध में और क्या-क्या करती हैं, यह देखने वाली बात होगी.