– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ED ने सोनिया गांधी से की 3 घंटे तक पूछताछ, 25 को फिर बुलाया, प्रदर्शन कर रहे पार्टी के 75 MP हिरासत में…

Screenshot 20220721 224924 Chrome

Share this:

Delhi News : नेशनल हेराल्ड मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से करीब 3 घंटे पूछताछ की। फिर से पूछताछ के लिए 25 जुलाई को बुलाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज सोनिया से भी लगभग वही सवाल पूछे गए, जो ED अधिकारियों ने राहुल गांधी से पूछे थे। सोनिया से 25 से अधिक सवाल पूछे गए।

पूछताछ को लेकर कांग्रेस का दावा

कांग्रेस ने पूछताछ को लेकर अलग ही दावा किया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, ED ने कहा, हमारे पास कोई सवाल नहीं है, आप जा सकती हैं, मगर सोनिया जी ने कहा कि आपके जितने सवाल हैं, पूछिए। मैं रात 8-9 बजे तक रुकने को तैयार हूं। जयराम ने बताया कि सोनिया ने पूछताछ खत्म करने के लिए कोई निवेदन नहीं किया था। सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी से पूछताछ की अगुआई महिला अफसर मोनिका शर्मा ने की। वे ED कार्यालय में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं। 

पेशी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देशभर में इस पेशी के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभी राज्यों के सभी बड़े शहरों में प्रदर्शन किया गया। पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे 75 कांग्रेसी सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर, अजय माकन और पी चिदंबरम भी शामिल हैं। इनके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी हिरासत में लिया गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates