– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अर्पिता और पार्थ के कई ठिकानों पर ईडी ने की फिर छापेमारी, ब्यूटी पार्लर को भी खंगाला 

IMG 20220803 065412

Share this:

West Bangal news : पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किए गये राज्य के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी से जुड़े कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)  ने छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को ईडी की चार टीमें कोलकाता के अलग-अलग हिस्सों में रवाना की गई हैं। एक टीम उत्तर कोलकाता गई है और दूसरी टीम दक्षिण कोलकाता के लिए रवाना हुई है। तीसरी टीम की बात करें तो वह आनंदपुर और चौथी टीम लैंसडाउन इलाके में पहुंची। 

चार टीमों में अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी

सूत्रों के अनुसार बलाहनगर के नेल आर्ट शॉप में ईडी अधिकारियों ने छापा मारा है। यहां अर्पिता मुखर्जी का ब्यूटी पार्लर हैं। दूसरी टीम पंडितया रोड के फोर्ट ओवेसिस रेजिडेंशियल कंपलेक्स के फ्लैट में छापेमारी कर रही है। यहां ब्लॉक छह के 503 नंबर फ्लैट में अधिकारियों ने छापेमारी की है। इसी तरह से मदुरदाहा के ओम विला रेजिडेंशियल कंपलेक्स में ईडी अधिकारी तलाशी अभियान चला रहे हैं। अब इसपर सभी की निगाहें टिक गई हैं। बताया जा रहा है कि अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी से पूछताछ और उनके कमरे से बरामद दस्तावेजों के बाद इन ठिकानों की जानकारी ईडी को मिली थी। यहां भी नकदी और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद हो सकते हैं। इसीलिए पूरी छापेमारी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। हालात की छापेमारी का इनपुट अभी तक नहीं मिल पाया है कि इन स्थानों पर ईडी ने क्या- क्या बरामद किया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates