Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

मीठी नदी सफाई घोटाला मामले के एक्टर डिनो मोरिया सहित कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

मीठी नदी सफाई घोटाला मामले के एक्टर डिनो मोरिया सहित कई ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

Share this:

Mumbai : मीठी नदी सफाई घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम शुक्रवार को सुबह से एक्टर डिनो मोरिया, मुख्य आरोपित केतन कदम और जयेश जोशी के आवास सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम को इस छापेमारी के दौरान बहुत से महत्वपूर्ण सबूत मिलने के संकेत हैं, लेकिन ईडी ने इसकी अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह करीब पांच बजे ईडी की टीम एक्टर डिनो मोरिया, उनके भाई और अन्य आरोपितों के आवास पर पहुंची और तब से लगातार छापेमारी कर रही थी। ईडी की टीम इस मामले में हुई वित्तीय अनियमितता के कागजात की भी छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण सबूत ईडी के हाथ लगे हैं। पिछले महीने, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 65 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में अभिनेता डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो से पूछताछ की थी।
ईडी ने एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और दो लोगों जयेश जोशी और केतन कदम को गिरफ्तार किया था। इस घोटाले के कारण 1200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का आरोप लगाया गया है।
जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि एसआईटी ने डिनो मोरिया, मुख्य आरोपित केतन कदम और जयेश जोशी के बीच वित्तीय लेनदेन सहित कई महत्वपूर्ण सुरागों का खुलासा किया है। अब तक गिरफ्तार किए गए 13 लोगों में से केतन कदम बिचौलिया और वोडर इंडिया एलएलपी का निदेशक है। जयेश जोशी विर्गो स्पेशलिटीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ा है, जो ठेकेदारों को गाद निकालने वाली मशीनें और अन्य उपकरण आपूर्ति करती है। ईओडब्ल्यू इस बात की जांच कर रहा है कि क्या केतन कदम को इन ठेकेदारों से मिले पैसे बाद में डिनो मोरिया के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। जांच के हिस्से के रूप में 20 से 22 बैंक खातों का आडिट चल रहा है, जिसमें संदिग्ध घोटाले से जुड़े लेन-देन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मामले पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि फोरेंसिक आॅडिट रिपोर्ट का इंतजार है। आने वाले दिनों में अनियमितताओं से जुड़े और लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। करोड़ों के घोटाले को अंजाम देने के लिए आरोपितों ने कथित तौर पर डीसिल्टिंग कॉन्ट्रैक्ट देने में अनुकूल व्यवहार के बदले बीएमसी अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए विदेश यात्राओं की व्यवस्था की।
ईओडब्ल्यू के सूत्रों के अनुसार केतन कदम ने बीएमसी के सहायक अभियंता प्रशांत रामगुडे के लिए हवाई उड़ानों और लक्जरी होटल में ठहरने सहित अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रायोजित की। रामगुडे ने कथित तौर पर अपने परिवार के साथ सिंगापुर की एक दिन की यात्रा की, जिसमें कदम ने इंटरकॉन्टिनेंटल सिंगापुर में होटल की व्यवस्था की थी। दुबई की यात्रा के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की गई थी, जहां कदम ने फिर से होटल बुकिंग संभाली। पुलिस ने कदम से इन लेन-देन का विस्तृत रिकार्ड बरामद किया है । इसी आधार पर ईडी भी इस मामले में छापेमारी कर तथ्यों को तलाश रही है।

Share this:

Latest Updates