Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:


Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

ईडी ने आनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में युवराज सिंह का बयान दर्ज किया

ईडी ने आनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में युवराज सिंह का बयान दर्ज किया

Share this:

New delhi news: पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह कथित आॅनलाइन अवैध सट्टेबाजी ऐप (वन७बेट) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष मंगलवार को पेश हुए। सफेद टीशर्ट और जींस पहने 43 वर्षीय युवराज दोपहर बारह बजे केन्द्रीय जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे। ईडी ने युवराज सिंह से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किये।
आधिकारिक सूत्रों ने बतााया कि केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी ने युवराज सिंह से पूछताछ की और धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत उनके बयान दर्ज किये। एक इन्फ्लुएंसर अन्वेशी जैन भी इसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष पेश हुई। आनेवाले दिनों में कुछ अन्य खिलाड़ियों, फिल्म अभिनेताओं, प्रभावशाली व्यक्तियों और मशहूर हस्तियों से पूछताछ किये जाने की सम्भावना है। इससे पहले एजेंसी इस मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन और रॉबिन उथप्पा से पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने इसी मामले में पूछताछ के लिए युवराज सिंह और अभिनेता सोनू सूद को तलब किया था। युवराज सिंह को 23 सितम्बर और सूद को 24 सितम्बर को नयी दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में फिर से पेश होने के निर्देश दिये गये हैं।
ईडी कथित आनलाइन अवैध सट्टेबाजी ऐप (वन७बेट) नामक प्लेटफॉर्म से जुड़े सम्भावित वित्तीय सम्बन्धों और प्रचार गतिविधियों की जांच कर रहा है, जो धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) और अन्य कानूनों के कथित उल्लंघन के लिए कई एजेंसियों की जांच के दायरे में है। इस ऐप के जरिये करोड़ों रुपये की ठगी करने और कथित तौर पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों की भारी मात्रा में चोरी करने के आरोप हैं।

Share this:

Latest Updates