Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 9:12 PM

इंटर में नामांकन को लेकर एबीवीपी का आंदोलन रंग लाया, RU ने जारी की अधिसूचना

इंटर में नामांकन को लेकर एबीवीपी का आंदोलन रंग लाया, RU ने जारी की अधिसूचना

Share this:

Ranchi News: एबीवीपी कार्यकर्ताओं के विरोध एवं निरंतर आंदोलन के सामने रांची विश्वविद्यालय(RU) प्रशासन को अंततः झुकना पड़ा। रांची विश्वविद्यालय ने इंटर के छात्रों के नामांकन हेतु 24 अगस्त से नामांकन पोर्टल खोलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची के कार्यकर्ताओं द्वारा इंटर में नामांकन सहित पांच सूत्री विषयों के समाधान हेतु कुलपति का घेराव किया गया। वहीँ 12 अगस्त को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के दिवसीय आंदोलन को खत्म करने के लिए 16 अगस्त तक इंटर में नामांकन का पोर्टल खोलने पर सहमति बनी थी। कुलपति के आश्वासन के अनुसार तय तिथि पर किसी तरह की अधिसूचना जारी न होने पर परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का घेराव किया। कुलपति ने 30 तारीख तक का समय मांगा था लेकिन कार्यकर्ता नामांकन अधिसूचना जारी होने तक धरना जारी रखने पर अड़े रहे। अंततः कुलपति ने 24 अगस्त से नामांकन पोर्टल खोलने की पहल करने की अधिसूचना जारी की। अभाविप ने कुलपति के प्रति आभार जताया।

विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक शिवेंद्र सौरभ एवं महानगर मंत्री ऋतुराज सहदेव ने बताया कि विद्यार्थी परिषद निरंतर इंटर में नामांकन, सेमेस्टर 2 के परीक्षा के परिणाम में सुधार, सेमेस्टर 3 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जाने, गणित एवं कॉमर्स के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम में सुधार करने पीएचडी प्रवेश परीक्षा कराने को लेकर ज्ञापन , धरना आदि विरोध प्रदर्शन के माध्यम से छात्र हितों में समाधान की मांग करते आ रही थी।

रांची के समस्त विद्यार्थियों के आंदोलन की जीत’

प्रदेश सह मंत्री दिशा दित्या ने कहा कि इससे आर्थिक रूप से कमजोर सहित झारखंड की भाषा पढ़ने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा। विद्यार्थी परिषद के इस आंदोलन की जीत रांची के समस्त विद्यार्थियों की जीत है। इस आंदोलन में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यालय मंत्री शुभम पुरोहित, नगर सह मंत्री अमन साहू, डोरंडा महाविद्यालय इकाई सह मंत्री नियति होता , कृष्णा ,मारवाड़ी महाविद्यालय इकाई के सौम्य शर्मा,शुभम कुमार, सृष्टि पाठक,हर्ष राज,सत्यम मिश्रा ,मुन्ना यादव ,राज दूबे, अनुश्रुति ,निकिता,अंशुल, कुमकुम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this:

Latest Updates