Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:32 AM

ADMISSION ALERT : देश के 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कॉमन टेस्ट से UG और PG में होगा दाखिला,जुलाई में …

ADMISSION ALERT : देश के 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कॉमन टेस्ट से UG और PG में होगा दाखिला,जुलाई में …

Share this:

New step in higher education. उच्च शिक्षा में नयी पहल। देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट यानी स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएट यानी स्नातकोत्तर में एक कॉमन टेस्ट के माध्यम से एडमिशन लिया जाएगा। इस कॉमन टेस्ट को Common University Entrance Test (CUET) के नाम से जाना जाएगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जुलाई के पहले वीक में परीक्षा का संचालन कराएगी. जेएनयू, डीयू, बीएचयू, इलाहाबाद विवि, जामिया मिलिया इस्लामिया, विश्व भारती और एएमयू जैसे विश्वविद्यालयों में इस परीक्षा के माध्यम से एडमिशन होगा।

सेंट्रलाइज्ड काउंसेलिंग नहीं

दाखिले के लिए कोई सेंट्रलाइज्ड काउंसेलिंग नहीं होगी। सिलेबस एनसीईआरटी बारहवीं का मॉडल कोर्स होगा। यूजीसी के चेयरमैन प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि 1 छात्र अधिकतम 6 कोर्सेज के लिए परीक्षा दे सकेगा।

पीजी के लिए स्पेशल टेस्ट संभव

पीजी कोर्स के लिए विश्वविद्यालय सीयूईटी के अलावा स्पेशलाइज्ड सब्जेक्ट टेस्ट करवा सकते हैं। जेईई, नीट की तर्ज पर सीयूईटी 13 भाषाओं में होगा। NTA की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अप्रैल के पहले वीक से शुरू हो जाएगी। केंद्रीय विवि में स्नातक में दाखिला केवल CUET स्कोर से होगा। 12वीं के अंकों का वेटेज नहीं होगा। दिल्ली यूनिवर्सिटी की सामान्य दाखिला प्रक्रिया से अलग रहने वाले सेंटस्टीफेंस कालेज में भी इसी स्कोर से ही दाखिला होगा। विश्व भारती विवि के 12वीं के छात्रों को सीधे ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए भी CEUT देना होगा। राज्यों के विवि डीम्ड और निजी विवि भी दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर का Use कर सकते हैं।

Share this:

Latest Updates