Medical (चिकित्सा) की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए दी जाने वाली NEET UG परीक्षा में सभी कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए अधिकतम उम्र सीमा की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। देश में मेडिकल एजुकेशन की टॉप नियामक बॉडी नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने यह निर्णय दिया है।
जनरल के लिए 25 और आरक्षित कैटेगरी के लिए 30 साल थी अधिकतम आयु
गौरतलब है कि अभी तक जनरल कैटेगरी के 25 साल तक की उम्र वाले और आरक्षित कैटेगरी के 30 साल तक की उम्र वाले छात्र ही परीक्षा में शामिल हो सकते थे। अब इस उम्र सीमा से ज्यादा के स्टूडेंट्स भी NEET एंट्रेस में शामिल हो पाएंगे। इसकी जानकारी NMC के सेक्रेटरी डॉ. पुलकेश कुमार ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को एक लेटर लिखकर दी है। इस लेटर में बताया गया है कि अधिकतम उम्र सीमा को खत्म करने का फैसला पिछले साल अक्टूबर में हुई NMC मीटिंग में ले लिया गया था, जिसे अब लागू किया जा रहा है।