– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

BIHAR : एमबीबीएस में नामांकन के लिए 1050 सीटें खालीं, छह मार्च से शुरू होगी दूसरे राउंड की प्रक्रिया

IMG 20220217 WA0019

Share this:

बिहार के सरकारी और गैरसरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस व डेंटल कालेजों में बीडीएस में नामांकन के लिए दूसरे राउंड की प्रक्रिया अब छह मार्च से शुरू होगी। राज्य के सरकारी और गैरसरकारी कालेजों में लगभग 1050 सीटें खाली हैं। इसमें सरकारी में 250 एवं निजी मेडिकल कालेजों में 800 सीटें खाली हैं। केंद्रीय कोटे के तहत दूसरे राउंड की प्रक्रिया रि-शिड्यूल होने के बाद बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) द्वारा दूसरे राउंड की प्रक्रिया भी पुनर्निर्धारित कर दी गई है। अब 27 फरवरी की जगह छह मार्च को दूसरे राउंड की सीट अलाटमेंट की जाएगी। अलाटमेंट आर्डर छह मार्च से 11 मार्च तक डाउनलोड कराया जा सकता है। कागजात सत्यापन और नामांकन प्रक्रिया सात मार्च से 11 मार्च तक चलेगी।

इस बार हाई रह सकता है कटआफ

काउंसलिग के लिए कटआफ वर्ष 2020 से इस वर्ष 20 अंक ज्यादा पहली सूची में रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक दूसरी सूची में भी कटआफ हाई ही रहने के अनुमान है। वर्ष 2020 में कटआफ अंक 610 रहा था, इस वर्ष पहले राउंड में 630 गया है।

630 अंक लाने वाले को अंतिम सीट मिली

पहली मेधा सूची के अनुसार नीट 2021 में 720 में से 630 अंक लाने वाले सामान्य वर्ग को एमबीबीएस की अंतिम सीट मिली है। नीट ऑल इंडिया 8,392 और स्टेट रैंक 550 हासिल करने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को एमबीबीएस की अंतिम सीट मिली है। वहीं, नीट यूजी में 603 अंक हासिल करने वाले सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को सरकारी डेंटल कालेज मिला है। सरकारी डेंटल कालेज में एसटी का एक भी अभ्यर्थी शामिल नहीं है। बीसीइसीइबी की ओर से जारी मेधा सूची के अनुसार, पीएमसी में एमबीबीएस में यूआर की ओपनिग रैंक दो और क्लोजिग रैंक 100 रही है। वहीं गया मेडिकल कालेज में यूआर की ओपनिग 396 और क्लोजिग रैंक 550 रही है। दरभंगा मेडिकल कालेज में यूआर की ओपनिग 298 और क्लोजिग रैंक 437 रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates