Bihar is first. पूरे देश में बारहवीं का सबसे पहले रिजल्ट निकाल कर नीतीश सरकार ने एक तरह से कमाल किया है निर्धारित डेट के अनुसार 16 मार्च को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इंटरमीडिएट या कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया। रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। नतीजे आप वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकते हैं। अगर अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो अपने रोल नंबर और जन्मतिथि के साथ वेबसाइट पर लॉग करें और अपना रिजल्ट चेक करें। मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे।
हमारी बेटियां अव्वल
बात करें परिणामों कि तो लड़कियों ने इस साल भी बाजी मार ली है। इस बार कुल 80.15 फीसदी छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे। इसमें 82.39 फीसदी छात्राएं हैं, जबकि 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं। कॉमर्स के छात्रों का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। कॉमर्स के 90.38 फीसदी छात्र परीक्षा पास करने में सफल रहे हैं। वहीं इस बार 12वीं के कुल साइंस में 79.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। आर्ट्स में 79. 53 प्रतिशत बच्चे पास हुए।
किस संकाय में कौन टॉपर
शिक्षा मंत्री ने बताया कि कला संकाय में गोपालगंज के रहने वाले संजय राज कुल 482 अंक लाकर राज्य टॉपर बने, वहीं वाणिज्य संकाय में अंकित गुप्ता 473 अंक लाकर राज्य में पहला नबंर प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में सैारभ कुमार और अर्जुन कुमार संयुक्त रूप से टॉपर रहे। दोनों ने 472 अंक हासिल किए हैं।