Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CAT 2022 :  आज से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट, जानिए कैसे करना है कंप्लीट…

CAT 2022 :  आज से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट, जानिए कैसे करना है कंप्लीट…

Share this:

CAT 2022 : मैनेजमेंट के क्षेत्र में अपना करियर संवारने के इच्छुक देश के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना। कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 3 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इंडियन इंस्टीट्यूड ऑफ मैनेजमेंट यानी IIM CAT 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे शुरू हो गई। जो उम्मीदवार पोस्टग्रेजुएट मैनेजमेंट प्रोग्राम (postgraduate management programmes) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IIM की आधिकारिक वेबसाइट  iimcat.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IIM CAT 2022 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर 2022 है। कैट 2022 (CAT 2022) परीक्षा का  27 नवंबर 2022 को होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड यानी सीबीटी मोड में होती है। कैट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CAT 2022 admit cards) 27 अक्टूबर 2022 को जारी किए जाएंगे।

150 शहरों में होगी परीक्षा

CAT 2022 का आयोजन देश भर के 150 शहरों में कई परीक्षा केंद्रों में की जाएगी. कैट ऑनलाइन आवेदन पत्र 2022 (CAT online application form 2022) में वरीयता के क्रम में उम्मीदवार 6 टेस्ट सिटी का चयन कर सकते हैं. CAT 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कैट एप्लीकेशन फॉर्म (CAT 2022 application form) के साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे. इसलिए अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार अपनी तैयारी पूरी कर लें. CAT 2022 के लिए आवेदन करते समय इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार-

इन डॉक्यूमेंट्स जरूरत 

1.फोन नंबर और ईमेल (कृपया वैध क्रेडेंशियल दर्ज करें, क्योंकि कैट 2022 के बारे में और जानकारी इन क्रेडेंशियल्स पर साझा की जाएगी)।

2.10वीं और 12वीं की मार्कशीट सहित शैक्षिक प्रमाण पत्र।

3.स्नातक की मार्कशीट (यदि उत्तीर्ण हो)।

4. ऐड्रेस प्रूफ।

5. बर्थ डेट सर्टिफिकेट।

6. ऐड्रेस वैलिडेशन।

7. जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू)।

8. पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)।

 एग्जाम पैर्टन :  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एडमिनिस्ट्रेटर ( Indian Institutes of Management administer) देश भर के बिजनेस स्कूलों में प्रवेश के लिए CAT 2022 परीक्षा का आयोजन करता है। इस परीक्षा के जरिये योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। यह परीक्षा तीन घंटे की अवधि के लिए होती है। परीक्षण में तीन सेक्शन होते हैं। पहला वर्वल एबिलिटी एंड रीजनिंग कॉम्प्रीहेंशन, दूसरा डाटा इंटर्नप्रीटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और तीसरा क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड।

क्वालिफिकेशन एंड एग्जाम फीस

कैट 2022 के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों या समकक्ष के साथ स्नातक की डिग्री का होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए छूट है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा। एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,150 रुपये शुल्क देना होगा। अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 2,300 रुपये है।

Share this: