CBSE Class 12th Result : लाखों की संख्या में सीबीएसई12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी। 22 जुलाई की सुबह सीबीएसई बारहवीं कक्षा के परिणाम की घोषणा बोर्ड ने कर दी है। परीक्षा का परिणाम जारी होते ही लाखों छात्रों को राहत मिली है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर चेक कर सकेंगे। बता दें कि इस बार 2 टर्म में परीक्षा हुई है। फाइनल रिजल्ट में दोनों के निर्धारित परसेंटेज को आधार बनाया गया है। इस बार परिणाम में थ्योरी में 30-70 का वेटेज रखा गया है, जबकि प्रैक्टिकल में इसे 50-50 निर्धारित किया गया है। इंटरनल एसेसमेंट में भी 50-50 परसेंट को आधार बनाया गया है। इस बार 92.7% स्टूडेंट पास हुए हैं।
पास होने के लिए कितने अंक लाने होंगे
सीबीएसई बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को पास होने के लिए हर विषय में कुल अंकों के 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। आसान शब्दों में बताएं तो थ्योरी परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा और आंतरिक परीक्षा तीनों मिलाकर छात्रों को कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इसके बाद ही उन्हें सफल घोषित किया जाएगा।