Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CBSE ने जारी किए 10th और 12th परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का तरीका

CBSE ने जारी किए 10th और 12th परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का तरीका

Share this:

CBSE 10th and 12th Exam, Admit Card : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। परीक्षार्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर वहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और फिर प्रिंट कराकर उसे अपने पास रख सकते हैं। कक्षा 10 के छात्र अपना एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें अपना एडमिट कार्ड

छात्र सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। लिंक खुलने पर बॉक्स में अपना रोल नंबर और जन्मतिथि के डिटेल्स डालें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा, जिसे डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें। इसके बाद अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट ले लें।

15 फरवरी से है परीक्षा

इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा 15 फरवरी से ही शुरू होंगी और 5 अप्रैल तक चलेंगी। वहीं बोर्ड एग्जाम के लिए प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट पहले ही शुरू हो चुके हैं। 10वीं और 12वीं दोनों के लिए प्रेक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट 2 जनवरी से ही शुरू कर दिए गए थे, जो 14 फरवरी तक चलेंगे। इसके बाद लिखित परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

Share this: