IIT Bombay ने जेईई एडवांस 2022 की परीक्षा से संबंधित शेड्यूल को जारी कर दिया है। इस वर्ष यह परीक्षा 3 जुलाई को होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहले पेपर की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक होगी। दूसरे पेपर की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी। जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 8 जून से 14 जून शाम 5:00 बजे तक पूरा होगा। इसमें रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 15 जून शाम 5:00 बजे तक रखी गई है।
24 जुलाई को जारी होगा फाइनल रिजल्ट
परीक्षा के बाद प्रोविजनल ‘आंसर की’ 9 जुलाई को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। इस पर स्टूडेंट अपना फीडबैक व कॉमेंट 9 और 10 जुलाई तक कर सकते हैं इसके बाद आंसर की फाइनली 18 जुलाई को जारी की जाएगी। इन सभी प्रक्रियाओं के बाद जी एडवांस्ड 2022 का फाइनल रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। इसके साथ ही आर्किटेक्चर एप्टिट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 18 से 19 जुलाई तक होगा। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 21 जुलाई को लिया जाएगी। फाइनल रिजल्ट 24 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा।