बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक यानी दसवीं का रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर दिया। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के 11 दिन बाद यानी 12 में दिन ही रिजल्ट जारी करने का पूरे देश में एक रिकॉर्ड बन गया है। एक तरफ जहां दूसरे बोर्ड अभी फाइनल परीक्षा का आयोजन भी नहीं कर सके हैं, वहीं बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड दिनों में परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया। गौरतलब है कि इसके पहले समय पर परीक्षा लेकर बिहार बोर्ड ने 12वीं के सभी स्ट्रीम का रिजल्ट भी जारी कर चुका है। कुल 79.88 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पहली बार बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर को 97 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब आगे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है। कुछ ही पलों में लिंक एक्टिव हो जाएगा।
बिहार बोर्ड मैट्रिक (Class 10) रिजल्ट समिति की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर घोषित किया गया। स्टूडेंट्स इस साइट पर जाकर अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं।
4 स्टेप्स में चेक करें Result
1- रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर जाएं।
2- होम पेज पर Bihar Board Matric (Class 10) Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सब्मिट करें।
4- अब रिजल्ट आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या डाउनलोड करने के आगे की जरूरत के लिए रख सकते हैं।
17 से 24 फरवरी के बीच हुई परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा इस साल 2022 में 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा समाप्त होने 34 दिनों के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर चुका है। गणित की परीक्षा मोतिहारी के 25 सेंटरों पर फिर से 24 मार्च को आयोजित की गई। इस साल मैट्रिक में कुल 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 8,06,705 छात्राएं एवं 8,42,189 छात्र शामिल थे। इसके पहले बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का रिजल्ट भी रिकॉर्ड समय में एक महीने के अंदर ही जारी कर दिया था।