Students, be alert. इंजीनियरिंग में अपने करियर को आगे बढ़ाने वाले छात्र सतर्क रहें। उनके लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Combined Entrance Exam) यानी JEE Main 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 5 अप्रैल 2022 को है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस परीक्षा के लिए अपना आवेदन नहीं किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जल्द से जल्द अपना आवेदन पूरा कर सकते हैं।
पहले 31 मार्च का अंतिम डेट
इससे पहले एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च निर्धारित की थी। बाद में इसे आगे बढ़ा दिया गया था। बता दें कि JEE Main नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी परीक्षा है।
दो फेज में हो रही परीक्षा
एनटीए की ओर से इस वर्ष जेईई मेन परीक्षा दो चरणों में हो रही है। परीक्षा अप्रैल व मई के महीने में होगी। जेईई का पहला अटेम्प्ट 21 अप्रैल से चार मई के मध्य प्रस्तावित है। इस दौरान जेईई मेन परीक्षा 21 अप्रैल, 24 अप्रैल, 25 अप्रैल, 29 अप्रैल, एक और चार मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा कर के जल्द से जल्द तैयारी में लग जाएं।