Jawahar Navodaya Vidyalaya (जवाहर नवोदय विद्यालय) में एडमिशन के लिए चयन परीक्षा की तिथि तय हो गई है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी के रूप में अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि का उपयोग कर सकते हैं।
देश में 650 नवोदय विद्यालय
बता दें कि पूरे देश में इस समय 650 नवोदय विद्यालय चल रहे हैं। इनका पूरा नेटवर्क देश के 27 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2022 के परिणाम के लिए परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय के पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। 9 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा के बाद रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन की ओर से यह बताया गया है कि चयनित उम्मीदवारों को स्पीड पोस्ट और एस एम एस के माध्यम से भी सूचना दी जाएगी।