Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 7:00 AM

नौकरी नहीं मिल रही है तो तलाशिए नया रास्ता, खुद को बनाइए SEO एक्सपर्ट, फिर देखिए…

नौकरी नहीं मिल रही है तो तलाशिए नया रास्ता, खुद को बनाइए SEO एक्सपर्ट, फिर देखिए…

Share this:

New Delhi news : अब नौकरी नहीं मिलने का रोना रोने का युग नहीं रहा। आज की जरूरत के हिसाब से खुद के भीतर जरूरी स्किल पैदा कर आप अपनी कीमत बढ़ा सकते हैं और महीने में लाखों की कमाई कर सकते हैं। बेशक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) में खुद को कुशल बनाकर आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस क्षेत्र में 2030 तक 20 लाख युवाओं की जरुरत होगी।

ये भी पढ़े: सोचिये ! सोचिये ! ईमानदारी से सोचिये

90% होटल की बुकिंग इसी प्रक्रिया से

डिजिटल युग में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) सबसे ज्यादा डिमांड में है। 90 प्रतिशत होटल्स की बुकिंग एसईओ के कारण ऑनलाइन हो रही है। वहीं, सर्च इंजन पर कोई उत्पाद सर्च कर रहे 51 प्रतिशत एसईओ की वजह से ई-कॉमर्स साइट पर जाते हैं। दरअसल, जब आप ऑनलाइन ऑडर और फिर दवाइयों के लिए हर बार गूगल सर्च इंजन पर पहले पेज पर आने वाली कंपनियों को ज्यादा अटेंशन मिलची है। रिचर्स के अनुसार, कंपनियां मार्केटिंग के बजट में से 26 प्रतिशत रकम एसईओ पर खर्च कर रही हैं। 2030 तक एसईओ 1600 करोड़ की हो जाएगी और इसमें 20 लाख से अधिक युवाओं की जरुरत होगी।

क्या है पात्रता

10 वीं पास युवा एसईओ का प्रशिक्षण ले सकते हैं।

क्या होती है फीस

आमतौर पर एसईओ के एडवांस पाठ्यक्रम चलाने वाले संस्थान एडवांस कोर्स के लिए 50 हजार रुपये तक चार्ज करते हैं। इससे भी कम रुपये में भी कई संस्थान प्रशिक्षण ले सकते हैं। गौरतलब है कि ऑन पेज, ऑफ पेज और टेक्निकल एसईओ ज्यादा प्रचलित हैं। लेकिन आज के समय मे प्रोडक्ट पेज एसईओ, कंटेंट एसईओ और वॉइस सर्च एसईओ भी पॉपुलर हो गए हैं। इन सभी में एक्सपर्ट युवाओं को बड़ी आसानी से किसी भी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय कंपनी में फुल टाइम काम मिल जाता है।

सैलरी चार्ट भी जानिए

  • SEO विशेषज्ञ – 25 हजार
  • कंटेंट स्ट्रेटिजिस्ट – 50 हजार
  • टेक्निकल एसईओ मैनेजर – 60 हजार
  • लिंक बिल्डिंग विशेषज्ञ- 18 हजार
  • लोकल एसईओ विशेषज्ञ- 40 हजार
  • ई कॉमर्स एसईओ मैनेजर – 80 हजार
  • एसईओ कंसल्टेंट- 40 हजार
  • एसईओ डेटा एनिलस्ट – 30 हजार
  • एसईओ ट्रेनर- 35 हजार
  • एसईओ मैनेजर – 60 हजार

Share this:

Latest Updates