Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 6:00 PM

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी है तो चुनिए नोएडा को, एक से एक टॉप प्राइवेट कॉलेज..

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी है तो चुनिए नोएडा को, एक से एक टॉप प्राइवेट कॉलेज..

Share this:

Noida news : आजकल समाज में इंजीनियरिंग बनने का ट्रेंड युवकों में सबसे ज्यादा देखा जाता है। इसके लिए विद्यार्थी जी-जान से तैयारी करते हैं। सबका सपना आईआईटी में जाने का होता है, लेकिन सभी का सपना पूरा नहीं हो पता है। ऐसे में यह जरूरी है कि उनका एडमिशन ऐसे संस्थानों में हो जहां पढ़ाई भी अच्छी हो और प्लेसमेंट की व्यवस्था भी तगड़ी है। इस दृष्टि से हम उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर को देख सकते हैं, जहां एक से बढ़कर एक प्राइवेट कॉलेज हैं और वहां से इंजीनियरिंग करने वाले बच्चे अच्छी जगह नौकरी भी पाते हैं। 

ये भी पढ़े:Meta AI- Whatsapp ने भारत में मचाया तहलका, जानिए खासियत और कारण,…

महत्वपूर्ण प्राइवेट इंजीनियरिंग संस्थान

GL Bajaj Institute of technology & Management

यह कॉलेज नोएडा का टॉप कॉलेज हैं। NAAC ने इसे A+ रैंकिंग दी है। यह कॉलेज साल 2023 में ऑल इंडिया रैंकिंग में 200 कॉलेजों में शामिल हुआ है। प्लेसमेंट भी इस कॉलेज की अच्छी है।

 LLYOD Institute of Engineering and Technology

इंजीनियरिंग में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह प्राइवेट कॉलेज एकदम बढ़िया है। लॉयड ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा में भविष्य की आधुनिक टाउनशिप में स्थित है। यह कॉलेज इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, कानून, व्यवसाय प्रबंधन, फार्मेसी और शिक्षा में कार्यक्रम पेश करता है।

Shiv Nadar University, Greater Noida

यह कॉलेज नोएडा के टॉप प्राइवेट कॉलेज में से एक है। यहां आधुनिक तकनीकों के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाती है। अगर आप भी इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप इस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

Sharda University

यह संस्थान दावा करता है कि दुनिया भर में 600 से ज्यादा भर्ती करने वाली कंपनियां Sharda University से जुड़ी है। यह बच्चों को 65% से 100% तक पाठ्यक्रम के अनुसार प्लेसमेंट दिलाते हैं।

Bennett University

बेनेट विश्वविद्यालय एक निजी विश्वविद्यालय है, जो ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में स्थित है। यह विश्वविद्यालय टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप का है। यहां प्लेसमेंट के लिए नामचीन कंपानियां आती है।

Galgotias College of Engineering and Technology

नोएडा में इंजीनियरिंग करने के लिए कई टॉप प्राइवेट कॉलेज मौजूद हैं। इनमें एक है यह कॉलेज जो कि ग्रेटर नोएडा में है। पढ़ाई के साथ-साथ यहां प्लेसमेंट भी बढ़िया मिलती है।

Noida Institute of Engineering and Technology

इस कॉलेज को NIRF के द्वापरा ऑल इंडिया रैंक 42 मिली है। NAAC के द्वारा भी अच्छी रैंकिंग मिली है। प्लेसमेंट की बात करें तो यह  बढ़िया है।

Share this:

Latest Updates