Students alert. विद्यार्थी सावधान हो जाएं। देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस का पहले से निर्धारित डेट अब बदल गया है। पूर्व में 03 जुलाई को प्रस्तावित थी, अब यह परीक्षा 28 अगस्त को होगी। परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे द्वारा करवाया जाएगा। पूर्व में जेई मेन की परीक्षा तिथियों को पोस्टपोन कर जुलाई एवं जून में किया गया था।
20 से 29 जून के बीच मेन परीक्षा
जून में जेईई मेन परीक्षा 20 से 29 जून के मध्य एवं जुलाई में 21 से 30 जुलाई के मध्य संपन्न होनी है। ऐसे में जेईई एडवांस परीक्षा जो कि पूर्व में 03 जुलाई को प्रस्तावित थी उसका पोस्टपोन होना स्वाभाविक था। जेईई-एडवांस्ड-2022 का अपडेटेड इनफोर्मेशन बुलेटिन जारी कर दिया गया।
अपडेटेड इनफोर्मेशन बुलेटिन में जारी की गई प्रमुख तिथियों के अनुसार जेईई-एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 07 अगस्त से 11 अगस्त के मध्य होगी।
12 अगस्त तक जमा होगी फीस
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त होगी। दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए स्क्राइब के चयन का समय 27 अगस्त तक होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड 23 अगस्त को सुबह 10 बजे जारी किए जाएंगे, जिनकी डाउनलोडिंग 28 अगस्त तक की जा सकेगी। परीक्षा रविवार 28 अगस्त को दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 09 से 12 बजे तक तथा दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगी।
फाइनल आंसर की 11 सितंबर को
इसके बाद जेईई-एडवांस्ड की वेबसाइट पर 01 सितंबर को केंडिडेट की रेस्पोंस शीट उपलब्ध करवा दी जाएगी। प्रोविजनल आंसर की का ऑनलाइन डिस्प्ले 03 सितंबर को होगा। 03 व 04 सितंबर को प्रोविजनल आंसर की पर कैंडिडेट अपनी आपत्तियां जता सकेंगे। फाइनल आंसर की 11 सितंबर को जारी की जाएगी। परिणाम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा। जेईई मेन का परिणाम व आल इंडिया रैंक 07 अगस्त तक घोषित कर दिया जाएगा।