इस साल अप्रैल में जेईई मेन की परीक्षा होगी।
आइआइटी बांबे एडवांस की परीक्षा आयोजित करेगा। आइआइटी में नामांकन के लिए जेईई एडवांस की परीक्षा होगी। जेईई मेन के आधार पर एनआइटी और अन्य इंजीनियरिग कालेजों में दाखिला होगा। दूसरी ओर सीबीएसई की ओर 26 अप्रैल से टर्म टू की परीक्षा ली जाएगी। जेईई मेन की परीक्षा दो सत्रों में होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि जेईई मेन की परीक्षा बोर्ड परीक्षा से पहले हो सकती है। जेईई मेन का पहला सत्र अप्रैल में और दूसरा सत्र जून-जुलाई में होने की उम्मीद है। बताया गया कि पिछले साल जेईई मेन की परीक्षा चार सत्रों में आयोजित की गई थी। माह के अंत तक परीक्षा का कार्यक्रम जारी होने की उम्मीद है। उधर नीट की परीक्षा भी जून-जुलाई में होने की तैयारी चल रही है।
गेट ने जारी की आंसर-की
ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिग (गेट) ने आंसर की जारी कर दी है। बता दें कि इस वर्ष आइआइटी खड़गपुर की ओर से परीक्षा ली गई थी। आंसर की पर 25 तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। फाइनल आंसर की 17 मार्च को जारी किया जाएगा।
अभ्यर्थियों की काउंसलिग तीन व चार को
बिहार कर्मचारी चयन आयोग उर्दू अनुवादक के लिए ली गई लिखित परीक्षा में 182 अभ्यर्थियों को योग्य पाया है। इन अभ्यर्थियों की काउंसलिग तीन और चार मार्च को होगी। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है।