Jharkhand (झारखंड) में 24 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। राज्य में मैट्रिक और इंटर में कुल 6,80,446 परीक्षार्थियों के लिए 1936 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को लेकर जैक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम में दी जा सकती है। इसके लिए दूरभाष संख्या 7485093436 व 7485093433 पर संपर्क किया जा सकता है। परीक्षा को लेकर जिलों में भी परीक्षा कोषांग बनाया गया है। परीक्षा कोषांग हर दिन की रिपोर्ट जैक ऑफिस में भेजेगा।
सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा में 3,99,010 और इंटर में 2,81,436 परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक के लिए 1256 और इंटर के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं। जिन स्कूल-कॉलेजों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां CCTV की निगरानी में परीक्षा होगी।
क्वेश्चन पेपर देखने के लिए 15 मिनट
परीक्षार्थियों को क्वेश्चन पेपर यानी प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। कोविड के कारण वर्ष 2022 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा दो चरण में लेने का निर्णय लिया गया था। प्रथम चरण की परीक्षा दिसंबर में नहीं हो सकी। इस कारण अब दोनों चरण की परीक्षा एक साथ ली जा रही है।