Jharkhand (झारखंड) के यूथ के लिए बड़ी खुशखबरी। यह तय हो चुका है कि रांची यूनिवर्सिटी में इसी सेशन से फिल्म मेकिंग की हायर लेवल की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। डिप्लोमा और पीजी कोर्स शुरू हो रहा है। यह पढ़ाई करने के बाद झारखंड के युवा फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में अपने करियर को नई उड़ान से जोड़ सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी में पहली बार इस पढ़ाई की शुरुआत की जा रही है।
अभी सिलेबस में होगा कुछ सुधार
दो प्रकार के कोर्स में पहला पीजी इन फिल्म मेकिंग एंड प्रोडक्शन और दूसरा पीजी डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग है। यूनिवर्सिटी के मांस कॉम डिपार्टमेंट में डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विष्णु चरण महतो की अध्यक्षता में बोर्ड ऑफ स्टडीज की हुई बैठक में इन दोनों कोर्सों को लेकर बने सिलेबस के ड्राफ्ट पर सदस्यों ने चर्चा की। चर्चा के दौरान सिलेबस में कुछ सुधार के सुझाव दिए गए।
मिलने लगा एडमिशन फॉर्म
पीजी इन फिल्म मेकिंग एंड प्रोडक्शन और पीजी डिप्लोमा इन फिल्म मेकिंग कोर्स में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी में फॉर्म मिलने लगा है। किसी भी वर्किंग डे में विभाग से एडमिशन फॉर्म उम्मीदवार प्राप्त कर सकते हैं। विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विष्णु महतो ने यह जानकारी दी है कि दोनों कोर्सों में क्लास के लिए बॉलीवुड से जुड़े कुछ लोगों से संपर्क किया गया है।
हर सेमेस्टर के लिए ₹30000 शुल्क
यूनिवर्सिटी की ओर से PG इन फिल्म मेकिंग कोर्स के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है। प्रति सेमेस्टर ₹30000 शुल्क के रूप में लगेंगे। इसके लिए 25 सीटें हैं। गौरतलब है कि अन्य संस्थानों में इसी कोर्स के लिए लाखों रुपए चुकाने पड़ते हैं। डिप्लोमा कोर्स के लिए भी शुल्क और सीटों की संख्या भी कुछ दिनों में तय हो जाएगी।