Special Education (स्पेशल एजुकेशन) और जॉब (Job) के लिए पूरे देश में रक्षा यूनिवर्सिटी का अपना अलग स्थान है। देश में कुल 3 रक्षा विश्वविद्यालय हैं। इनमें एक झारखंड की राजधानी रांची में भी है। इस यूनिवर्सिटी में जॉब ओरिएंटेड 9 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई होती है। इस कोर्स में एडमिशन का प्रोसेस जारी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जुलाई तक ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में एडमिशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यहां से पढ़ाई करने वाले छात्रों को पुलिस नियुक्ति में विशेष तरजीह देने का प्रावधान है।
इन पाठ्यक्रमों में होना है एडमिशन, जानिए सीटों की संख्या और शुल्क
कोर्स- सीटें – फीस
पीजी फॉरेंसिक साइंस – 50- 22 हजार
पीजी क्रिमिनोलॉजी -50- 22 हजार
पीजी डिप्लोमा डिजास्टर मैनेजमेंट – 40- 22 हजार
पीजी डिप्लोमा इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी -50 – 22 हजार
-बीएससी फॉरेंसिक साइंस-50 – 16.5 हजार
बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन – 50 – 16.5 हजार
डिप्लोमा इन पुलिस साइंस – 40 – 23,100.