Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

JHARKHAND : RU में एग्जामिनेशन फीस ऑनलाइन जमा करने में स्टूडेंट्स को हो रही दिक्कत, सर्वर…

JHARKHAND : RU में एग्जामिनेशन फीस ऑनलाइन जमा करने में स्टूडेंट्स को हो रही दिक्कत, सर्वर…

Share this:

Jharkhand की राजधानी रांची स्थित रांची यूनिवर्सिटी (RU) में स्नातक सेकेंड सेमेस्टर का एग्जाम फॉर्म भरा जा रहा है, लेकिन स्टूडेंट्स को एग्जामिनेशन फीस ऑनलाइन जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,क्योंकि सर्वर डाउन मिल रहा है। विद्यार्थियों ने इस संबंध में अपनी शिकायत विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष रखी है विश्वविद्यालय प्रशासन इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है इस परेशानी की वजह से फीस जमा करने की तिथि बढ़ाने की भी मांग की जा रही है। झारखंड छात्र संघ की असद फेराज टिंकू ने विवि अधिकारियों को इसकी जानकारी देते फीस जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है। यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन फॉर्म जमा करने में परेशानी हो रही है तो ऑफलाइन जमा करें। परीक्षा नियंत्रक डॉ. आशीष कुमार झा ने कहा कि सर्वर ठीक किया जा रहा है। 2 दिन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जा सकती है।

रांची विवि में डिजिटल क्लासरूम के लिए खरीदे जाएंगे 36 इंटरएक्टिव बोर्ड

रांची विश्वविद्यालय और उससे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कॉलेजों में स्मार्ट क्लास व्यवस्थित तरीके से चलाने की योजना पर तेजी से काम करने की सूचना है। यूनिवर्सिटी के पीजी विभागों और कॉलेजों में डिजिटल क्लासरूम के माध्यम से कक्षाएं चलाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 36 इंटरएक्टिव डिजिटल बोर्ड खरीदने की योजना बनाई है। इसके लिए जैम पोर्टल पर इसकी संख्या और साइज से संबंधित जानकारी विवि प्रशासन ने अपलोड की है, ताकि बेहतर क्वालिटी के बोर्ड खरीदे जा सकें। यह स्पष्ट किया गया है कि डिजिटल बोर्ड स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए खरीदे जा रहे हैं और इनका साइज 75 और 86 इंच का होगा।

Share this: