Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

NEET PG : खाली सीटें भरने के लिए सभी कैटेगरी में घटा कटऑफ,15 %…

NEET PG : खाली सीटें भरने के लिए सभी कैटेगरी में घटा कटऑफ,15 %…

Share this:

Central Health Ministry यानी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (CHM) ने एनबीई को NEET PG की खाली सीटों को भरने के लिए NEET PG 2021 के कटऑफ में 15 परसेंटाइल कम करने का आऑर्डर दिया है। सभी कैटेगरी में 15 परसेंटाइल अंक को घटाने की बात कही गई है।

रैंक में कोई चेंज नहीं

MCC के बी श्रीनिवासन ने जारी पत्र में स्पष्ट किया है कि विचार विमर्श के उपरांत यह तय किया गया है कि नीट पीजी में एडमिशन के लिए 15 परसेंटाइल अंक घटाएं जाएंगे। इस फैसले के बाद यह स्पष्ट है कि अब जनरल कैटेगरी का क्वालीफाइंग परसेंटाइल 35, रिजर्व कैटेगरी का 30 और एससी, एसटी और ओबीसी का 25 परसेंटाइल हो जाएगा। हालांकि यह महत्वपूर्ण बात है कि इसके कारण रैंक में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

8000 सीटें रह गई हैं खाली

NBE को कहा गया है कि संशोधित परिणाम जारी कर नए योग्य कैंडिडेट के संशोधित डाटा को जल्द जारी किया जाएगा। ऑल इंडिया काउंसेलिंग के दो दौर और स्टेट कोटे की काउंसेलिंग के दो दौर के बाद भी लगभग 8000 सीटें खाली रह जाने की वजह से नेशनल मेडिकल कमीशन के परामर्श से यह निर्णय लिया गया है।

Share this: