Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अब NEET पेपर लीक मामले में लपेटे में आए तेजस्वी यादव, जानिए कैसे…

अब NEET पेपर लीक मामले में लपेटे में आए तेजस्वी यादव, जानिए कैसे…

Share this:

Patna news, Bihar news : मेडिकल के नीट यूजी पेपर लीक प्रकरण में रोज नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। अब इस मामले से बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी लपेटे में आ गए हैं। बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम ने नीट  पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर के लिए कमरा बुक करवाया था।

मामले की कराई विभागीय जांच

विजय सिन्हा ने कहा कि मैंने मामले की विभागीय जांच कराई है। जानकारी के अनुसार, 1 मई को तेजस्वी के PS प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर कुमार के लिए राज्य सरकार के पथ निर्माण विभाग (NH) के निरीक्षण गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया था। उन्होंने आगे कहा कि अब गेस्ट हाउस का नियम है कि अधिकतम तीन कमरे 3 दिन के लिए बुक कर सकते हैं। इससे ज्यादा बुक करने की अनुमति NH के अधिकारियों को ही है। इस मामले का प्रीतम कुमार और तेजस्वी से सीबीआई पूछताछ करे तो स्पष्ट होगा कि  पेपर लीक में किसका हाथ है।

मंत्री के नाम पर कराई बुकिंग

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में अमूमन जो मंत्री रहते हैं, सिर्फ उन्हीं को नहीं स्टाफ बाद में भी पूर्व मंत्री को भी मंत्री जी बुलाया जाता है। इसी तरह मंत्री जी कहकर प्रीतम ने बुक‍िंग कराई। विजय स‍िन्हा दावा कर रहे हैं कि प्रीतम और सिकंदर यादव के बीच के रिश्तों की कड़ी जुड़ रही है। मंत्री जी के नाम पर प्रीतम ने जो कमरा बुक कराया वो तेजस्वी का नाम देकर कराया। प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए, सरकार भी सजग है, लेकिन ऐसे कौन लोग हैं जो व्यवस्थाओं को ही नहीं पूरे बिहार को बदनाम करते हैं। पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद कोई नहीं बचेगा।

अनुराग की गिरफ्तारी

बता दें कि  पेपर लीक मामले में अनुराग यादव नाम के अभ्यर्थी को भी गिरफ्तार किया गया है। इस बात की पुष्टि हुई है कि यादव  पटना के NH के गेस्ट हाउस में ठहरा था। दावा है कि उसे NH के गेस्ट हाउस में इसलिए ठहराया गया था, ताकि उसे बाद में तय जगह ले जाकर नीट के लीक हुए  पेपर से सवाल दिखाकर जवाब रटाया जा सके। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि आरोपी का ये कमरा किसी मंत्री जी के जरिए बुक किया गया था।

Share this: