Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, CA exam, supreme court, education news : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर CA परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर उच्चतम न्यायालय (supreme court) में सुनवाई हुई। इस इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग करने वाली याचिका को सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि यह याचिका इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं को लेकर दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि लोकसभा चुनावों के कारण परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया जाए।
याचिकाकर्ता ने की थी यह मांग
गौरतलब है कि CA की परीक्षाएं 2 मई से शुरू होनेवाली है। और 17 मई समाप्त होने वाली है। याचिका में मांग की गई है कि 8 मई और 14 मई को होने वाली परीक्षाओं को अन्य तारीखों के लिए स्थगित कर दिया जाए, क्योंकि चुनाव के कारण छात्रों को परेशानी हो सकती हैं। इसमें यात्रा करने में दिक्कत, मतदान केंद्रों के पास भीड़भाड़, और सुरक्षा समस्याएं शामिल थीं। परंतु उच्चतम न्यायालय ने यह बात मानने से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परीक्षा और चुनाव की तारीखों में टकराव नहीं हो रहा है। शीर्ष कोर्ट ने स्पष्ट किया कि स्टूडेंट को अपने मतदान की योजना परीक्षा कार्यक्रम के हिसाब से बनानी चाहिए। अदालत ने यह भी बताया कि ICAI ने पहले से ही ऐसी स्थितियों के लिए उपाय और सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की हुई है।
जानें CA परीक्षा की तिथि
सीए इंटर ग्रुप I की परीक्षाएं 3, 5, और 9 मई 2024 को होंगी।
सीए इंटर ग्रुप II की परीक्षाएं 11, 15, और 17 मई 2024 को होंगी।
इसके अलावा, CA फाइनल की परीक्षाएं भी दो ग्रुपों में आयोजित की जाएंगी।
ग्रुप I का फाइनल एग्जाम 2, 4, और 8 मई 2024 को होगा।
ग्रुप II का फाइनल एग्जाम 10, 14, और 16 मई 2024 को होगा।
इसके साथ ही, इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट भी 14 और 16 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा।
तीन बार आयोजित होगी परीक्षा
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने इस बारघोषणा की है कि अब से CA फाउंडेशन और CA इंटर की परीक्षाएं हर साल तीन बार होंगी। पहले ये परीक्षाएं साल में दो बार होती थीं। ICAI के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, इस बार से छात्रों को फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा में उत्तर देने के लिए हिंदी अथवा अंग्रेजी चुनने की सुविधा भी मिलेगी।