Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 8:51 PM

भूलकर भी पढ़ने के लिए पाकिस्तान गए तो सोचना होगा, जानिए इंडियन स्टूडेंट्स को किसने दी यह चेतावनी और क्यों…

भूलकर भी पढ़ने के लिए पाकिस्तान गए तो सोचना होगा, जानिए इंडियन स्टूडेंट्स को किसने दी यह चेतावनी और क्यों…

Share this:

University Grant Commission यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने 22 April को भारतीय छात्रों को पढ़ने के लिए पाकिस्तान पाकिस्तान ना जाने की कड़ी चेतावनी जारी है। एक संयुक्त परामर्श जारी करते हुए छात्रों से कहा कि वे पाकिस्तान के किसी भी कॉलेज या शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश न लें अन्यथा वे भारत में नौकरी करने या देश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने जैसे आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

भारत में नहीं मिलेगी नौकरी

यूजीसी और एआईसीटीई की एडवाइजरी में कहा है, “सभी भारतीय छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पाकिस्तान की यात्रा न करें। अगर भारत का कोई भी नागरिक/प्रवासी नागरिक जो पाकिस्तान के किसी भी डिग्री कॉलेज/शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेना चाहता है तो पाकिस्तान में अर्जित ऐसी शैक्षिक योग्यता (किसी भी विषय में) के आधार पर भारत में रोजगार या उच्च अध्ययन प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं होगा।”

पाकिस्तान से आनेवालों के लिए छूट

  उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जो लोग पाकिस्तान से भारत आए हैं, उन्हें छूट दी जाएगी। एडवाइजरी में कहा गया है, “प्रवासी और उनके बच्चे जिन्होंने पाकिस्तान में उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल की है और जिन्हें भारत द्वारा नागरिकता प्रदान की गई है, वे गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी प्राप्त करने के बाद भारत में रोजगार पाने के पात्र होंगे।” बता द दें कि पिछले महीने यूजीसी और एआईसीटीई दोनों ने एक संयुक्त एडवाइजरी जारी कर चीन के विश्वविद्यालयों में प्रवेश नहीं लेने को कहा था। यह एडवाइजरी चीनी सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के मद्देनजर लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों के मद्देनजर आई थी।

Share this:

Latest Updates