होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Vacancy : IIMC में जर्नलिज्म में असिस्टेंट प्रोफेसर बनना है तो जल्द कीजिए अप्लाई, इस तारीख तक…

d95e732b fd57 4edf b4b5 40e0a53def6c

Share this:

Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, job vacancy, IIMC vacancy, rojgar samachar, employment news : जर्नलिज्म या मास कम्युनिकेशन में अगर टीचिंग में आप रुचि रखते हैं तो असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं। इसका मौका आपको मिल रहा है। जान लीजिए की असिस्टेंट प्रोफेसर्स पदों पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्हें राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) अथवा इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) को नई दिल्ली, जम्मू (जम्मू और कश्मीर), अमरावती (महाराष्ट्र), आइजोल (मिजोरम), कोट्टायम (केरल) और ढेंकनाल (ओडिशा) स्थित परिसरों के लिए 17 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जून, 2024 की शाम पांच बजे तक है। आईआईएमसी के विभिन्न परिसरों में असिस्टेंट प्रोफेसर्स के पदों की संख्या, आवेदन फॉर्म व अन्य विस्तृत जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगी बहाली

बता दें कि ये पद अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) के आधार पर शुरुआत में एक साल (दो सेमेस्टर) के लिए भरे जाने हैं। चुने गए आवेदकों के प्रदर्शन के आधार पर और आईआईएमसी के प्राधिकारियों व विद्यार्थियों के फीडबैक के आधार पर इस कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया जा सकता है। आयु सीमा की बात करें तो आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तक आवेदक की उम्र 55 साल से कम होनी चाहिए।

इस प्रकार कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और विधिवत रूप से भरा हुआ आवेदन iimcrecreuitmentcell@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। वह जिस कैंपस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका उल्लेख अवश्य करें। यदि वह एक से अधिक कैंपस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो उन कैंपस के नामों का भी उल्लेख करें। यदि वह एक से अधिक पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो एप्लीकेशन फॉर्म में उसका भी उल्लेख करें। इन पदों के लिए इंटरव्यू ऑनलाइन होंगे, जिसकी जानकारी उचित समय पर आवेदकों के साथ शेयर की जाएगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates