Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 2:42 PM

गजब का तालमेल और एक- दूसरे का सम्मान : Bollywood actor मनोज वाजपेयी प्राउड हिंदू और उनकी पत्नी प्राउड मुस्लिम, मजे में कट रही जिंदगी

गजब का तालमेल और एक- दूसरे का सम्मान : Bollywood actor मनोज वाजपेयी प्राउड हिंदू और उनकी पत्नी प्राउड मुस्लिम, मजे में कट रही जिंदगी

Share this:

Bollywood news, Bollywood update, Mumbai News : सोशल मीडिया से लेकर छोटे पर्दे यहां तक की बॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुके अभिनेता मनोज बाजपेई अपने वसूल के पक्के हैं। सर्वधर्म समभाव में उनका विश्वास है और उनका घर इसकी बानगी है। मनोज जहां हिंदू हैं, वहीं उनकी पत्नी शबाना रजा मुस्लिम। ब्राह्मण परिवार से आने वाले मनोज ने जब शबाना से शादी का फैसला लिया तो उनके घर के किसी भी सदस्य ने कोई आपत्ति नहीं जताई। मनोज बाजपेई दो टूक कहते हैं ‘आई एम प्राउड हिंदू एंड माय वाइफ इस प्राउड मुस्लिम’।

अच्छे एक्टर ही नहीं, सुलझे हुए इंसान भी, साझा मूल्यों से बंधे हैं पति-पत्नी

पूरा बॉलीवुड जानता है मनोज बाजपेई एक अच्छे एक्टर ही नहीं, सुलझे हुए इंसान भी हैं। मनोज स्पष्ट कहते हैं धर्म से बढ़कर मैं और मेरी पत्नी एक दूसरे की वैल्यू करते हैं और साझा मूल्यों से बंधे हुए हैं। हममें से अगर कोई भी इन मूल्यों को बदल देगा तो शायद हमारी शादी नहीं चलेगी। रिश्तो की गर्माहट बरकरार रखने में विश्वास रखने वाले मनोज संवेदनाओं को बखूबी समझते हैं और अपनी पत्नी शबाना से धर्म पर कतई चर्चा नहीं करते। दोनों ही अपने-अपने धर्मों से बंधे हैं, परंतु यह कभी खटास का कारण नहीं बना। सही मायने में तो धर्म यही है, जो समभाव की बात करता हो।

Share this:

Latest Updates