Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 11:35 PM

Amazing Uniformity : लेडी अमिताभ माधुरी दीक्षित की इस हमशक्ल ने ऐसा मचाया धमाल कि सबको लगा…

Amazing Uniformity : लेडी अमिताभ माधुरी दीक्षित की इस हमशक्ल ने ऐसा मचाया धमाल कि सबको लगा…

Share this:

Bollywood Actress Madhuri Dikshit, Copy Madhu : बॉलीवुड में एक जमाने में माधुरी दीक्षित को लेडी अमिताभ कहा जाता था। माधुरी की हर अदा और हर अंदाज के लोग आज भी दीवाने हैं। डांस के मामले में तो कोई भी उनकी बराबरी करने वाला नहीं है। उनकी पॉपुलैरिटी का ही असर है कि उनके जैसे दिखने वाले लोग भी पॉपुलर हो रहे हैं। माधुरी दीक्षित की एक हमशक्ल या डॉपलगैंगर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख पहली नजर में तो सच में पहचानना मुश्किल हो जाता है कि ये असली माधुरी नहीं हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में माधुरी जैसी दिखने वाली मधु, लाल और गोल्डन साड़ी में दुल्हन के जैसे गहना पहने और मेकअप में माधुरी दीक्षित के गाने पर उनकी तरह एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं।

‘साजन-साजन तेरी दुल्हन सजाऊंगी’

वीडियो में दिख रहीं महिला सच में बिल्कुल माधुरी दीक्षित की तरह नजर आ रही हैं। ‘साजन-साजन तेरी दुल्हन सजाऊंगी’ गाने पर माधुरी की हमशक्ल बिल्कुल माधुरी की तरह नजर आ रही हैं। साइड से मधु को देखने पर आप भी एक बार चकरा जाएंगे। हुबहू माधुरी सी दिखने वाली मधु उनकी बहुत बड़ी फैन हैं। मधु का इंस्टाग्राम प्रोफाइल इस तरह के वीडियोज से भरा पड़ा है। माधुरी की हमशक्ल के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आप एक दम माधुरी दिखती हो। एक अन्य यूजर ने लिखा, एक दम सेम माधुरी जी, जबकि एक यूजर ने लिखा, कार्बन कॉपी हैं आप। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कोयला फिल्म की माधुरी लग रही हैं।

Share this:

Latest Updates