Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 11:49 PM

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में हुए भर्ती, बेटे ने बताया एक्टर को क्या हुआ है

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में हुए भर्ती, बेटे ने बताया एक्टर को क्या हुआ है

Share this:

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) के फैंस काफी परेशान हैं, इसकी वजह है एक्टर की एक तस्वीर। जब एक्टर की हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। तस्वीर वायरल होने के बाद एक्टर की हेल्थ को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़ रही हैं।

हॉस्पिटल से वायरल हुआ मिथुन चक्रवर्ती का फोटो

अस्पताल से मिथुन की तस्वीर कई अगल-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर की जा रही है। मिथुन को इस हालत में देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो रहे हैं।लेकिन घबराने की बात नहीं है, हम आपको एक्टर की वायरल फोटो का सच बता रहे हैं।

किडनी में स्टोन की समस्या

मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने अब एक्टर की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती को किडनी के स्टोन की समस्या के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वायरल तस्वीर हॉस्पिटल की ही है, जिसमें वो बेहोशी की हालात में बेड पर लेटे दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अब एक्टर की सेहत बिल्कुल ठीक है और उन्हें बेंगलुरु के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। वह बिल्कुल फिट और फाइन हैं।

लाखों फैंस ने राहत की सांस ली

मिथुन चक्रवर्ती का हेल्थ अपडेट सामने आने के बाद अब उनके लाखों फैंस ने राहत की सांस ली है। सभी लोग एक्टर से जल्दी से ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव Dr. Anupam Hazra ने भी मिथुन चक्रवर्ती की फोटोज को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ की है। मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में कलर्स के शो हुनरबाज में देखा गया था। मिथुन चक्रवर्ती इस शो के जज थे और पूरी जर्नी के दौरान उन्होंने अपने खास अंदाज से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।मिथुन को इस साल की ऐतिहासिक फिल्म द कश्मीर फाइल्स में भी देखा गया। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली।

Share this:

Latest Updates