Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 1, 2025 🕒 8:11 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन सलमान के नाम पर जाना चाहती थीं विदेश, ED ने…

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन सलमान के नाम पर जाना चाहती थीं विदेश, ED ने…

Share this:

Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movie, Bollywood actress, actress ismita Patil, Mumbai update, Mumbai news : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज सलमान खान के नाम पर विदेश जाना चाहती थी मगर एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इजाजत देने से साफ मना कर दिया। मनी लॉन्ड्रिंस केस का सामना कर रही जैकलीन ने विदेश जाने के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी, लेकिन ईडी ने उनका झूठ पकड़ लिया। फिर क्या था जैकलीन ने अदालत में अपनी अर्जी ही वापस ले ली। बताया जा रहा है कि जैकलीन ने खुद को सलमान खान के नेपाल में होने वाले इवेंट ‘द बैंग’ टूर का हिस्सा बताकर विदेश जाने की इजाजत मांगी थी।

जब्त हो चुका है जैकलिन का पासपोर्ट

200 करोड़ की ठगी में ईडी सुकेश चंद्रशेखर की जांच कर रही है। इसी केस में जैकलीन फर्नांडीज का नाम भी है। आरोप है कि वो सुकेश की महिला मित्र हैं और सुकेश ने उन्हें 10 करोड़ के महंगे गिफ्ट दिए। अब मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसने के बाद जैकलीन का पासपोर्ट जब्त हो चुका है। उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार, जैकलीन ने हाल ही में दिल्ली की एक अदालत में विदेश जाने की अनुमति मांगी लेकिन झूठ सामने आने के बाद खुद अर्जी वापस ले ली।

Share this:

Latest Updates