Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, Apr 2, 2025 🕒 7:20 AM

Bollywood : भय और तनातनी के बीच इजरायल से कुछ इस हाल में मुंबई पहुंचीं अदाकारा नुसरत भरूचा

Bollywood : भय और तनातनी के बीच इजरायल से कुछ इस हाल में मुंबई पहुंचीं अदाकारा नुसरत भरूचा

Share this:

Israel- philistin war, Bollywood update, actress Nusrat bharucha, national news, international news, Mumbai News : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नुसरत भरूचा तनातनी के बीच इजराइल से भारत वापस लौट आई हैं। अदाकारा का मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी इमोशनल नजर आ रहीं हैं। नुसरत का ये वीडियो देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गया है। नुसरत इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बिगड़ी स्थिति की वजह से इजरायल में फंस गई थीं, जिसके बाद वह एंबेसी की मदद से सुरक्षित भारत वापस लौटीं।

टॉप और पजामा में कुछ घबराई हुई सी भरुचा

वायरल वीडियो में नुसरत भरुचा लाइट पर्पल कलर का टॉप और पजामा पहने हुए दिख रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस कुछ परेशान और घबड़ाई हुई सी नजर आ रही हैं। हालांकि, भारत पहुंचने पर सुकून के भाव भी चेहरे पर नजर आ रहे हैं।

फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए गईं थीं भरूचा

नुसरत भरूचा ‘हाइफा इंटरनेशनल’ फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए इजरायल गई थीं। फिल्म फेस्टिवल 27 सितंबर से सात अक्टूबर तक होना था, लेकिन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच वॉर ने चीजों को बिगाड़ दिया है। इसके बाद एक्ट्रेस जैसे-तैस इंडिया वापस सुरक्षित लौटीं। भरूचा कई  ‘कल किसने देखा’, ‘प्यार का पंचनामा’, ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’, ‘मरजावां’, ‘छलांग’, ‘अजीब दास्तानें’, ‘छोरी’, ‘जनहित में जारी’, ‘सेल्फी’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’  आदि में नजर आ चुकीं हैं।

Share this:

Latest Updates