Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 10:46 PM

Bollywood and cricket : नाइट क्लब… क्रिकेटर हृदय पांड्या और मॉडल नताशा, ये तो होना ही था

Bollywood and cricket : नाइट क्लब… क्रिकेटर हृदय पांड्या और मॉडल नताशा, ये तो होना ही था

Share this:

bollywood and cricket: Night Club… Cricketer Hriday Pandya and Model Natasha, this was bound to happe, Entertainment news, Bollywood masala, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Bollywood mirchi, Bollywood actor, Bollywood actress Natasha : मॉडल नताशा स्टेनकोविक की मुलाकात एक नाइट क्लब में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से हो गई। क्लब में हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार और प्यार से शादी तक के मुकाम को हासिल किया। हालांकि, कहा जाता है कि दोनों की यह शादी बहुत जल्दबाजी में हुई थी। खबर फैली कि नताशा प्रेग्नेंट है और दोनों ने झटपट शादी कर ली। हालांकि, शादी के बाद दोनों ने आज से लगभग चार वर्ष पूर्व 30 जुलाई 2020 को अपने बेटे अगस्त्य पांड्या का स्वागत किया था। साथ ही पिछले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर दोनों ने उदयपुर में हिंदू और ईसाई रीति- रिवाज से फिर धूम-धाम से शादी की थी। 

नताशा ने फिल्म ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की, रणवीर सिंह संग…

सर्बिया से भारत आई डांसर और मॉडल नताशा स्टेनकोविक बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए अपना देश छोड़कर आई थी। रियलिटी शो में डांस से लेकर फिल्मों तक में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली नताशा स्टेनकोविक ने वर्ष 2013 में प्रकाश झा की फिल्म ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी।  

 ‘सत्याग्रह’ के अलावा नताशा रणवीर सिंह संग कई ऐड फिल्मों में भी काम किया था। 

नताशा का एक्स-बॉयफ्रेंड अली गोनी से क्यों हुआ ब्रेकअप, आप भी जानें..

नताशा स्टेनकोविक ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड अली गोनी संग रियलिटी शो ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया था। हालांकि ‘नच बलिए’ के कुछ समय बाद ही उन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इस ब्रेकअप के बारे में खुद एक इंटरव्यू में नताशा स्टेनकोविक के एक्स-बॉयफ्रेंड अली गोनी बताया था कि अलग-अलग कल्चर के होने की वजह से उनका रिश्ता टिक नहीं पाया।

Share this:

Latest Updates