Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 5:28 PM

Bollywood latest news : फिल्म चकदा एक्सप्रेस की लगभग पूरी हो चुकी है शूटिंग, महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा

Bollywood latest news : फिल्म चकदा एक्सप्रेस की लगभग पूरी हो चुकी है शूटिंग, महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा

Share this:

Bollywood new film chakdaha express : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस (film chakdaha express) में नजर आने वाली हैं। वह पिछले कुछ दिनों से फिल्म की शूटिंग करने के लिए कोलकाता में थीं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Bollywood actress Anushka Sharma) ने फिल्म की शूटिंग पूरी (shooting in) कर ली है। लौटने से पहले अनुष्का शर्मा ने अपनी कोलकाता (Kolkata) से जुड़ी अपने कई तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह अलग-अलग जगहों पर घूमते हुये नजर आ रही हैं। 

अलग-अलग व्यंजनों का भी उठाया लुत्फ

बिंदास अंदाज में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा।

इस दौरान वह अलग-अलग खाने के व्यंजनों का सवाद लेती दिख रही हैं। वहीं एक तस्वीर में वह अपनी बेटी वामिका के साथ भी नजर आ रही हैं। हालांकि हमेशा की तरह उन्होंने बेटी का चेहरा यहां भी छिपाये रखा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा है ‘खाओ-प्रेयर करो- प्यार, कोलकाता से मेरा फोटो डम्प। कोलकाता में चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग खत्म। कालीघाट मंदिर, फिरनी, बलवंत सिंह की चाय और समोसे, रसगुल्ले, पैरामाउंट का शरबत, मलाई रोल, कचौरी आलू।’

 4 साल बाद अनुष्का फिल्मों में कर रहीं वापसी

अनुष्का शर्मा।

गौरतलब है कि फिल्म चकदा एक्सप्रेस (film chakdaha express) के जरिए अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) चार साल बाद बॉलीवुड फिल्मों में वापसी कर रही हैं। वह इसके पहले फिल्म जीरो में नजर आई थीं। यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। उस फिल्म में शाहरुख खान व कटरीना कैफ मुख्य किरदार में थे। हालांकि जीरो फिल्म फ्लॉप रही। चकदा एक्सप्रेस में अनुष्का झूलन गोस्वामी (cricketer jhulan Goswami) का किरदार निभा रही हैं, जिसे प्रोसित रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

2023 में रिलीज हो सकती है फिल्म चकदा एक्सप्रेस

कोलकाता की सड़कों पर अपनी बेटी के साथ दिखी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा।

हालांकि फिल्म चकदा एक्सप्रेस (film chakdaha express) की रिलीज डेट (release date) के बारे में कोई अस्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2023 की शुरुआत में यह फिल्म रिलीज हो सकती है।फिल्म को क्लीन स्लेट फिल्म्स के प्रोड्यूसर और अनुष्का शर्मा के भाई करनेश शर्मा हैं। गौरतलब है कि पहले अनुष्का भी इस प्रोडक्शन हाउस की प्रोड्यूसर थीं। लेकिन वामिका के जन्म के बाद अनुष्का ने इसे छोड़ दिया।

Share this:

Latest Updates