Bollywood news, Bollywood update, film maker Mahesh Bhatt, Mumbai news : बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार महेश भट्ट का कल 75वां जन्मदिन था। महेश भट्ट का जन्म 20 सितम्बर 1948 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता नानाभाई भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्मकार थे। पढ़ाई पूरी करने के बाद वह निर्माता-निर्देशक राज खोसला के सहायक के तौर पर काम करने लगे। महेश भट्ट ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1970 में एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘संकट’ से की।
कई फिल्मों के निर्देशक हैं महेश भट्ट
उन्होंने बतौर निर्देशक ‘मंजिलें और भी हैं’, ‘विश्वासघात, ‘लहू के दो रंग’, ‘नया दौर’ और ‘अभिमन्यु’ जैसी कई फिल्में निर्देशित कीं, लेकिन इन फिल्मों से उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ। वर्ष 1982 में महेश भट्ट को फिल्म ‘अर्थ’ निर्देशित करने का अवसर मिला। फिल्म में स्मिता पाटिल, शबाना आजमी और कुलभूषण खरबंदा ने मुख्य भूमिका निभायी थी। कहा जाता है कि इस फिल्म के जरिये महेश भट्ट ने अभिनेत्री परवीन बॉबी के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया था।
मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में मिला पुरस्कार
वर्ष 1984 में प्रदर्शित फिल्म ‘सारांश’ महेश भट्ट के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म साबित हुई। फिल्म में अनुपम खेर और रोहिणी हथगड़ी और सोनी राजदान ने मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म में अपनी बेहतरीन पटकथा के लिए महेश भट्ट मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार से सम्मानित भी किये गये। वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म ‘नाम’ महेश भट्ट द्वारा निर्देशित अहम फिल्मों में जानी जाती है। राजेंद्र कुमार निर्मित इस फिल्म में संजय दत्त और कुमार गौरव ने अहम भूमिका निभायी थी। यूं तो इस फिल्म के लगभग सभी गीत सुपरहिट साबित हुए, लेकिन पंकज उधास की मखमली आवाज में ‘चिट्ठी आयी है वतन से चिट्ठी आयी है’ गीत आज भी श्रोताओं की आंखों को नम कर देता है। इस दौरान उनकी ‘आज’, ‘काश’, ‘ठिकाना’, और ‘कब्जा’ जैसी फिल्में प्रदर्शित हुईं, लेकिन ये सभी फिल्में ज्यादा नहीं चल सकीं।