Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 5:00 PM

Bollywood : 69 साल की उम्र में सिंगल हैं रेखा, कुछ इस तरह मनाया अपना जन्मदिन

Bollywood : 69 साल की उम्र में सिंगल हैं रेखा, कुछ इस तरह मनाया अपना जन्मदिन

Share this:

Bollywood news , Bollywood update, Mumbai news, Manoranjan world, actress Rekha birthday : बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रेखा का कल 70वां जन्मदिन था। रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में हुआ था। रेखा हमेशा अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। 69 साल उम्र होने के बाद भी रेखा आज दूसरी अभिनेत्रियों की तरह ही बेहद खूबसूूरत हैं। रेखा के जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आये हैं। लेकिन, रेखा ने कभी हार नहीं मानी और जिन्दगी में आगे बढ़ती रही। जन्मदिन के अवसर पर आइए, जानते हैं रेखा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

करियर का आरम्भ 

रेखा का पहला नाम भानुरेखा था। वह ‘किंग ऑफ रोमांस’ जेमिनी गणेशन और एक्ट्रेस पुष्पावल्ली की बेटी हैं। रेखा ने अपने करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र से की थी। रेखा ने अपने 50 सालों के करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई, जिसके बाद रेखा रातों-रात स्टार बन गयीं। लेकिन, रेखा को असली पहचान 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘दो अनजाने’ से मिली, जिसमें वह अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ नजर आयी थीं। इस फिल्म में रेखा की एक्टिंग से लेकर अमिताभ बच्चन संग उनकी केमिस्ट्री को फिल्म प्रेमियों ने खूब पसन्द किया था। इसके बाद रेखा ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें ‘खून भरी मांग’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’, ‘सुहाग’, ‘जुदाई’, ‘कामसूत्र : टेल ऑफ लव’, ‘उमराव जान’, ‘सिलसिला’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘बीवी हो तो ऐसी’, ‘राम बलराम’ समेत कई हिट फिल्में शामिल हैं।

प्यार की शुरुआत

रेखा अपने जीवनसाथी को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। रेखा को अपने जीवन में कई बार प्यार हुआ, लेकिन उन्हें हमेशा ही आखिर में धोखा नसीब हुआ। इस वजह से एक्ट्रेस आज अपना जीवन अकेले बिता रही हैं। रेखा का नाम बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ जुड़ा था। जब रेखा को सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ, तो उन्होंने शादी करके सेटल होने का फैसला किया। उन्होंने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल का हाथ थामा था। दोनों ने काफी सादगी से शादी की और दोनों अपनी लाइफ को एंजॉय करने लगे थे। लेकिन, रेखा को यह खुशी भी महज कुछ समय के लिए नसीब हुई थी। शादी के तीन महीने बाद पता चला था कि, उनके पति मुकेश मानसिक रूप से बीमार हैं। इसी वजह से रेखा ने मुकेश से दूरी बनाने का फैसला किया था। जीवन में इतने संघर्ष होने के बाद भी रेखा ने कभी हार नहीं मानी। आज रेखा भले फिल्मों में नजर नहीं आती हों, लेकिन वह अपनी खूबसूरती को लेकर अकसर खबरों में छायी रहती हैं।

Share this:

Latest Updates