Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 9:22 PM

Bollywood: बिग बॉस – 17 का सेट…बेहद शानदार.., देखते रह जाएंगे आप…

Bollywood: बिग बॉस – 17 का सेट…बेहद शानदार.., देखते रह जाएंगे आप…

Share this:

Bollywood news, Bollywood update, actor Salman Khan, bigg Boss 17 : अभिनेता सलमान खान अपने लोकप्रिय शो के साथ एक बार फिर से लोगों के बीच दस्तक देने जा रहे हैं। सलमान खान का ये शो जल्द ही ऑन एयर होने जा रहा है। 15 अक्टूबर, 2023 को इसका प्रीमियर है। बिग बॉस 17 से प्रोमो वीडियोज आने शुरू हो गए हैं। इस बार बिग बॉस का घर पहले से काफी अलग है। इसकी झल्कियां भी सामने आ गई हैं। जो बेहद खूबसूरत है।

काफी रॉयल फील दे रहा है बिग बॉस का ये घर

हाल ही में कलर्स ने बिग बॉस 17 के घर के दृश्य दिखाए हैं। सेट तो अंदर से काफी रॉयल फील दे रहा है। वीडियो में बड़ी तसल्ली से घर का एक-एक कोना दिखा दिया गया है। ये प्रोमो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि शो के शुरू होने से पहले फैंस की उत्सुकता तो ये देखने में होती है कि आखिर इस बार शो में क्या-क्या खास होने वाला है और क्या-क्या नया है।

कोना-कोना खूबसूरत

वीडियो में पहले बाहर का एरिया दिखाया गया है। ये वो एरिया है जहां पर कंटेस्टेंट अमूमन शाम के वक्त ग्रुप में बैठना पसंद करते हैं। और कभी-कभी तो कुछ टास्क भी इस दौरान देखने को मिलते हैं। इसके बाद ड्राइंग रूम और किचन का एरिया दिखाया गया है। इस बार घर के अंदर का टेक्चर जरा सा बदला-बदला सा नजर आ रहा है। इसके बाद घर का लिविंग एरिया दिखाया गया है. ये जगह भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

Share this:

Latest Updates