Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Apr 3, 2025 🕒 10:48 AM

Bollywood : शिल्पा शेट्टी ने थ्रो की दीवाली पार्टी, एक्स ब्वॉयफ्रेंड व बेटी के साथ सुष्मिता सेन ने भी आयीं 

Bollywood : शिल्पा शेट्टी ने थ्रो की दीवाली पार्टी, एक्स ब्वॉयफ्रेंड व बेटी के साथ सुष्मिता सेन ने भी आयीं 

Share this:

Bollywood news, Bollywood update, Shilpa Shetty, Bollywood movie,B town, Bollywood actress, Mumbai update, Mumbai news : बी टाउन में इन दोनों दीवाली पार्टी की धूम मची थी। पिछले दिनों एकता कपूर ने स्टार स्टडेड पार्टी का आयोजन किया। अब शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने सितारों से सजी पार्टी के आयोजन की जिम्मेदारी ली। उनकी ग्रैंड पार्टी में इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हुए। ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन ने‌ भी कुंद्रा फैमिली की पार्टी में शिरकत की। वह यहां अपनी बेटी रेनी और एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ पहुंचीं।

शिल्पा शेट्टी ने रखी दीवाली पार्टी

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने अपने मुंबई वाले बंगले पर ग्रैंड दीवाली पार्टी का आयोजन किया था। यह पार्टी बी टाउन की हस्तियों से भरी रही। सुष्मिता सेन भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा रहीं। उन्होंने पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को काफी पसंद आयीं।

सुष्मिता ने शेयर की दीवाली की फोटोज

‘ताली’ एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने रेनी के साथ शिल्पा शेट्टी की पार्टी अटेंड की थी। उनकी दूसरी बेटी अलीशा इस पार्टी में शामिल नहीं हुई थी और एक्ट्रेस ने उन्हें बहुत मिस किया। उन्होंने रेनी और रोहमन के साथ फोटो शेयर करते हुए सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। सुष्मिता ने कहा कि इस दौरान उन्होंने अलीशा को बहुत मिस किया।

IMG 20231115 WA0002

शिल्पा की पार्टी में सुष्मिता सेन ने दिखाया स्वैग

सुष्मिता इस पार्टी में सिल्वर ब्राउन कांबिनेशन की साड़ी पहनी थी। वहीं, रेनी भी ब्लू कलर की स्टाइलिश साड़ी में खूब जंच रही थीं। मां-बेटी की इस जोड़ी ने शिल्पा शेट्टी की पार्टी में एक से बढ़ कर एक पोज दिये। एक्ट्रेस का फैशन सेंस और बेटी के साथ उनकी बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया। कमेंट सेक्शन में उन्होंने सुष्मिता सेन की खूब तारीफ की। एक्ट्रेस की फोटो में एक और बात में यूजर्स का ध्यान खींचा। सुष्मिता ने 18 साल पहले पहनी गयी साड़ी को इस पार्टी में रिपीट किया। 

एक्स लवर्स हैं सुष्मिता और रोहमन

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल की डेटिंग की खबरें 2018 में आयी थीं। करीब 03 साल का रिलेशन के बाद 2021 में इनका ब्रेकअप हो गया। हालांकि, रिलेशन टूटने के बाद भी एक्ट्रेस ने उनके साथ दोस्ती का रिश्ता बबरकरार रखा।

Share this:

Latest Updates