Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 7:30 AM

Bollywood update : गजब की चाहत, 38 की हुई जैकलीन को सुकेश ने जेल से फिर भेजा लव लेटर, और…

Bollywood update : गजब की चाहत, 38 की हुई जैकलीन को सुकेश ने जेल से फिर भेजा लव लेटर, और…

Share this:

Bollywood pulse, entertainment news, Mumbai News, actress Jacqueline Fernandez, Sukesh Chandra : बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जैकलीन फर्नांडिस ने हाल ही में अपना 38वां जन्मदिन मनाया। जैकलीन का नाम 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल नें बंद ठग सुकेशचंद्र के साथ जुड़ा हुआ है। तब जैकलीन सुकेश को डेट कर रही थीं और अब जब वह जेल में बंद है, सुकेश ने जेल से उन्हें हाथ से बना बर्थडे कार्ड, गिफ्ट और लव लेटर भेजा है। उसके लिए शायरी भी लिखी है। 

मेरी प्यारी, दुनिया की सबसे खूबसूरत जैकलीन

जैकलीन के लिए सुकेश ने एक शायरी भी लिखी है, जो इस तरह है। सुकेश ने लिखा- ‘मेरी प्यारी, दुनिया की सबसे खूबसूरत जैकलीन, पेड़ में हजारों फूल खिले हैं, पर उसमें से एक खास होता है। जिंदगी में हजारों याद आते हैं, पर कोई एक खास होता है। जो दिल को छूता है और प्यार में पागल बना देता है। आज मैंने पहली बार ईश्वर से कुछ मांगा है। उनके आगे सिर झुकाया है। दुनिया की हर खुशी तुम्हारे कदमों में रख दूं। तुम्हारे सारे गम अपना लूं। तुम्हारा हर सपना हर इच्छा मैं पूरी करूं।’

साल में 25-30 चिट्ठियां लिखता ही लिखता है 

सुकेश को बस मौका मिलना चाहिए। वह साल में जैकलीन के नाम 25-30 चिट्ठियां लिखता ही लिखता है। सुकेश के वकील के अनुसार अनंत मलिक के मुताबिक ‘सुकेश एक क्रिएटिव आदमी है। उसकी राइटिंग पहले भी चर्चा में रही है और लगातार चर्चा में रहती है। लिखने का उसका सपना अंदाज है।

Share this:

Latest Updates