Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

Bollywood Update :प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप में कभी हिरासत में ली गईं थीं झारखंड के जमशेदपुर में जन्मीं बॉलीवुड की यह अभिनेत्री

Bollywood Update :प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप में कभी हिरासत में ली गईं थीं झारखंड के जमशेदपुर में जन्मीं बॉलीवुड की यह अभिनेत्री

Share this:

Bollywood gossip and news : कहते हैं ना चांद में भी दाग है। और जब बात बॉलीवुड की हो तो बदनामियों से भला कौन बचा है। अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद का नाम आपने सुना होगा। एक वक्त था जब उन्हें प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद उन्हें लगभग 2 महीने तक रेस्क्यू होम में रहना पड़ा था। यह बात अलग है कि बाद में हैदराबाद के मेट्रोपॉलिटन सेशन कोर्ट, नामपल्ली ने उनके खिलाफ लगे सभी आरोप वापस ले लिए थे। बाद में उन्होंने स्पष्ट किया था कि गिरफ्तारी के समय वह संतोषम फिल्म पुरस्कार समारोह में भाग ले रही थी और आयोजकों ने उन्हें जिस होटल में ठहरने की व्यवस्था की थी, वह वहीं रह रही थी। उसे गलतफहमी में संबंधित आरोप में पकड़ लिया गया और जब सच्चाई सामने आई, कोर्ट ने उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया। आपको बता दें कि इस अभिनेत्री का नाम श्वेता बसु प्रसाद है, जिनका जन्म झारखंड के जमशेदपुर में हुआ था लेकिन बाद में उनका पूरा परिवार मुंबई आकर बस गया था।

कम उम्र में ही श्वेता ने की थी करियर की शुरुआत

श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में ही कर दी थी। पहले टेलीविजन तो फिर जल्द ही बॉलीवुड से जुड़ गई। वर्ष 2002 में बॉलीवुड में फिल्म मकड़ी में दोहरी भूमिका के साथ उन्होंने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इस बीच उन्होंने टीवी शो ‘कहानी घर घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ में अपनी भूमिका निभाई, जिसके लिए भी उन्हें काफी सराहना मिली। कारवां आगे बढ़ा तो 2005 में नागेश कुकुनूर ने उन्हें फिल्म ‘इकबाल’ में खदीजा की भूमिका सौंपी और उन्होंने 5वें कराची अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी जलवे बिखेड़ चुकी है श्वेता

श्वेता बसु की बात करें तो हैदराबाद में 2014 मैं घटी घटना के बाद उन्होंने शानदार वापसी की। उन्होंने बालाजी टेलिफिल्म्स टेलीविजन श्रृंखला चंद्र नंदिनी के साथ अपनी शानदार वापसी की। साथ ही उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में भी अपनी भूमिका निभाई।

शादी को लेकर भी चर्चा में रही हैं श्वेता बसु

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म निर्माता रोहित मित्तल के साथ 2017 में सगाई कर स्वेता ने अपने रिश्ते को नया नाम दिया था। 2018 में उन्होंने शादी की और लगभग आठ महीने बाद 2019 में दोनों अलग भी हो गए। श्वेता ने अपने रिश्ते में खटास को लेकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने कहा था कि हम दोनों भले ही अलग हो रहे हैं, लेकिन वह रोहित की अच्छी दोस्त बनी रहेंगी।

Share this:

Latest Updates