Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 10:44 AM

Bollywood : जब हिमेश रेशमिया को उनकी पत्नी की सहेली पर आया दिल, फिर क्या हुआ..

Bollywood : जब हिमेश रेशमिया को उनकी पत्नी की सहेली पर आया दिल, फिर क्या हुआ..

Share this:

Bollywood news, Bollywood update, Filmi sansar, Bollywood movie, Bollywood actress, , Mumbai update, Mumbai news, Bollywood Hindi news and story : अब यह सिर्फ किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं रही, बल्कि बॉलीवुड में ऐसा होना आजकल फैशन में शुमार हो गया है। कब कौन किससे शादी कर ले, एक पत्नी के रहते हुए दूसरे पर दिल आ जाए, दो-तीन शादियां कर ले, कौन कब किसको तलाक दे दे यह कहना मुश्किल है। मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया का मामला भी कुछ ऐसा ही है। एक दौर ऐसा आया जब उन्हें उनकी पत्नी की प्रेमिका से प्यार हो गया और उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक देकर उससे शादी कर ली। जी हां वह भी अभिनेत्री हैं और उसका नाम है सोनिया कपूर।

1995 में कोमल से हुई थी शादी, 22 वर्षों बाद तलाक

हिमेश की पहली शादी 1995 में कोमल से हुई थी। शादी के बाद हुए अपना करियर संवारने में जुट गए। शादी के लगभग 3 वर्षों बाद 1998 में आई सलमान खान और काजोल स्टार फिल्म प्यार किया तो डरना क्या मैं उन्होंने संगीत दिया और वे हिट रहे गुण मिलान उन्हें बेस्ट डेब्यू म्यूजिक डायरेक्टर का अवार्ड मिला और उनकी गाड़ी चल पड़ी पूर्णिमा इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में हिट गाने दिया। इस बीच उनका एक बेटा भी हुआ।

2006 में बिगड़ने लगे रिश्ते, सोनिया पर आया दिल

बताया जाता है कि 2006 हिमेश के रिश्ते उनकी पत्नी कोमल से बिगड़ने लगे। यह वह दौर था जब हिमेश रेशमिया का दिल उन्हीं के बिल्डिंग में रहने वाले उनकी पत्नी कोमल की दोस्त सोनिया पर आ गया। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्रेम। इसके बाद हिमेश सोनिया को डेट देने लगे और कुछ ही वर्षों में शादी करने का फैसला कर लिया। इधर 2007 तक हिमेश सफल म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बन चुके थे। लगभग 10 वर्षों तक हिमेश और सोनिया एक-दूसरे से मिलते-जुलते रहे। इस बीच हिमेश और कोमल ने 2017 में एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला लिया और हिमेश ने  2018 में सोनिया से शादी कर ली।

Share this:

Latest Updates