sad news : छोटे पर्दे पर (TV screen) लगभग 14 वर्षों (14 years) से लोगों को आनंदित (enjoying) कर रहा फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ultah chashmah) में दयाबेन (Daya Ben) का किरदार (roll) निभाने वालीं दिशा वकानी (Disha vakani) के स्वास्थय (health) को लेकर एक बड़ी खबर (big news) आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दिशा वकानी को गले का कैंसर (throat cancer)है। इन रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि दिशा ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो (Taarak Mehta ka ooltah chashmah show) इसी कारण छोड़ा था। लेकिन अब इन खबरों पर सीरियल के निर्माता (serial maker) असित मोदी (asit Modi) और दिशा वकानी (Disha vakani) के को-एक्टर रहे दिलीप जोशी की प्रतिक्रिया आ गई है।
जेठालाल ने इस खबर को सिरे से किया खारिज
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) में जेठालाल (jethalal) का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने बताया कि जब से दिशा वकानी को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हो रही हैं, तब से उनके पास लगातार फोन आ रहे हैं। जोशी ने बताया कि सोशल मीडिया (social media) पर ऊटपटांग खबर वायरल हो रही है। इसे बढ़ावा देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह (rumour) मात्र है। इस पर ध्यान देना की कोई जरूरत नहीं है। दूसरी ओर शो के निर्माता असित मोदी (show maker) ने कहा कि दिशा वकानी (Disha vakani) को कैंसर (cancer) होने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सोशल मीडिया पर अपने फायदे के लिए लोग ऐसी खबरें डालते हैं। कैंसर तम्बाकू (tobacco) खाने और अन्य चीजों से होता है। यह मिमिक्री करने से नहीं होता है।
साल 2017 में मेटरनिटी लीव पर गई थीं दयाबेन
गौरतलब है कि दयाबेन यानी दिशा वकानी (Daya Ben) ने वर्ष 2017 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta ka ooltah chashmah show) से ब्रेक ले रखा है। दिशा शो से मेटरनिटी लीव (maternity leave) पर गई थीं। परंतु उन्होंने अब तक वापसी नहीं की है। बीते कुछ दिनों से यह ख़बरें (news) सामने आ रही हैं कि शो में एक बार फिर दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी (Disha vakani) की एंट्री (entry) होगी। दिशा ने साल 2010 में दिए एक साक्षात्कार में कहा था कि हर बार एक ही आवाज (sound) को बनाए रखना बहुत कठिन (very difficult) था, परंतु ईश्वर की कृपा ( God’s grace) रही की इससे कभी उनकी आवाज को नुकसान नहीं पहुंचा।’