Bollywood news, legend actor Dharmendra, mumbai news, Bollywood update, Bollywood actor, Bollywood actress , movie Life, Hero Dharmendra, entertainment, Bollywood film : बॉलीवुड इंडस्ट्री के ही मैन कहे जानेवाले अभिनेता धर्मेंद्र फिल्म इंडस्ट्री का वह सितारा हैं, जिन्होंने बॉलीवुड को बेहद अलग-अलग जॉनर की फिल्में दी हैं। 80 के दौर में धर्मेंद्र का एक अगल जलवा हुआ करता था। वह हर किरदार में स्वयं को इस तरह से ढालते हैं कि दर्शक उन पर अपना दिल हार बैठते हैं। धर्मेंद्र ने बिना किसी जान-पहचान और गॉडफादर के फिल्म इंडस्ट्री में ऊंचा मुकाम बनाया। जो हर उस शख्स के लिए प्रेरणा है, जो इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाना चाहते हैं।
लगभग 06 दशकों से अभिनेता इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। अभी हाल ही में उन्होंने फिल्म रॉकी और रानी में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। आज भी वह इंडस्ट्री में रोमांस के बादशाह कहे जाते हैं। आइए, जानते हैं धर्मेंद्र के जीवन से जुड़ीं कुछ रोचक बातें…
बचपन से पाल रखा था हीरो बनने का सपना
पंजाब के कपूरथला में 08 दिसम्बर 1935 में धर्मेंद्र का जन्म हुआ था। वह अन्य बच्चों की तरह बचपन में काफी ज्यादा शरारती थे। वहीं, उनका असली नाम धरम सिंह देओल है। वह बचपन में अपने पिता से छिप कर फिल्में देखा करते थे। बचपन से ही धर्मेंद्र का मन पढ़ाई में कम और हिन्दी सिनेमा में ज्यादा लगता था। साल 1949 में आयी फिल्म ‘दिल्लगी’ को धर्मेंद्र ने 40 बार से ज्यादा देखा था। वह दिलीप कुमार के बहुत बड़े फैन थे। वह स्वयं को भी एक हीरो के तौर पर बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने पंजाब से मुम्बई का रुख किया।
शादी
महज 19 साल की उम्र में धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हो गयी थी। लेकिन, इंडस्ट्री में खुद को अभिनेता के तौर पर स्थापित करने के बाद उन्होंने ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से शादी की। जहां पहली पत्नी से धर्मेंद्र के दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं, वहीं दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।
इतने रुपये थी पहली कमाई
साल 1960 में धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। वहीं, फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से धर्मेंद्र को पहचान मिली। एक बार एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने बताया था कि पहली फिल्म के लिए उन्हें सिर्फ 51 रुपये मिले थे।
1955-56 में धमेंद्र पंजाब से मुम्बई पहुंचे
जब साल 1955-56 में धमेंद्र पंजाब से मुम्बई हिन्दी सिनेमा में अपनी पहचान बनाने पहुंचे, तो वह फिल्मों के लिए टैलेंट हट के जरिये चुने गये थे। लेकिन, हंट जीतने के बाद भी धर्मेंद्र को फिल्म नहीं मिली।…तो, धर्मेंद्र को फिल्में पाने के लिए प्रोड्यूसर्स के ऑफिसों के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन, फिल्म ‘दिल भी तेरा, मैं भी तेरा’ से इंडस्ट्री में शुरुआत करने के बाद धीरे-धीरे उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। 70 के दशक में जहां शशि कपूर, राजेश खन्ना, संजीव कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं के सामने भी धर्मेंद्र ने अपनी चमक कम नहीं होने दी।
करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक
अभिनेता ने अपने करियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया है। इनमें से उन्होंने अधिकतर सुपरहिट फिल्में दी हैं। वर्तमान समय में धर्मेंद्र के पास 450 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है। धर्मेंद्र के पास महाराष्ट्र में 17 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है।