Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 8:29 PM

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की पहली वेब सीरीज का पहला लुक आउट सामने आया

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर की पहली वेब सीरीज का पहला लुक आउट सामने आया

Share this:

Web series ott platform : लंबे अरसे के बाद फिल्मों की ओर रुख कर रही बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (actress Urmila mandekar mandekar) ने अपने अभिनय के लिए सिनेमा नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को चयनित किया है। अपने समय की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ओटीटी प्लेटफार्म (OTT platform) पर पदार्पण करने जा रही हैं।  उनकी पहली वेब सीरीज का पहला लुक आउट सबके सामने आ चुका है।

उर्मिला का इंटेंस अवतार सबको चौंकाने वाला है

जारी किए गए पोस्टर में अभिनेत्री उर्मिला का इंटेंस अवतार देख हर कोई अचंभित है। ओटीपी प्लेटफार्मफॉर्म के लिए जारी किया पोस्टर लोगों को खूब भा रहा है। लोग पोस्टर को देखकर उर्मिला मातोंडकर के किरदार का भी अंदाजा लगा रहे हैं। वैसे फिल्म की कहानी का अंदाजा लगाने के लिए जारी किया गया पोस्टर ही काफी है। अपने दमदार लुक के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उर्मिला पहली बार नजर आने वाली हैं।

सत्या, रंगीला, कौन में तहलका मचा चुकी हैं उर्मिला

बॉलीवुड में उर्मिला मातोंडकर ‘सत्या’, ‘एक हसीना थी’, ‘भूत’, ‘रंगीला’, ‘कौन’, ‘पिंजरा’ जैसी चर्चित फिल्मों में बेजोड़ अभिनय कर अपनी काबिलियत की मिसाल दे चुकी हैं। अभिनेत्री उर्मिला अब ‘तिवारी’ वेब सीरीज से एक बार फिर अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। कह सकते हैं कि शायद वह अपने फैंस के लिए कुछ सरप्राइज किरदार लेकर आ रही हों जो शायद ही लोगों ने पहले कभी देखा हो।

मां बेटी की जज्बातों पर आधारित है यह वेब सीरीज

अभिनेत्री उर्मिला की कमबैक वेब सीरीज का निर्देशन सौरभ वर्मा ने किया है। उर्मिला इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं। जैसा कि पोस्टर को देखकर मालूम पड़ रहा है। ये कहानी मां और बेटी की जज्बाती संबंधों पर आधारित है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि इस वेब सीरीज को देखने वाले लोग काफी हद तक खुद को कनेक्ट कर पाने में कामयाब होंगे।

Share this:

Latest Updates