Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 6:14 AM

इवेंट में इतनी टाइट ड्रेस पहनकर पहुंचीं काजोल, लोगों ने उड़ाया मजाक, कहा- पेट की हालत तो……

इवेंट में इतनी टाइट ड्रेस पहनकर पहुंचीं काजोल, लोगों ने उड़ाया मजाक, कहा- पेट की हालत तो……

Share this:

Kajol arrived at the event wearing such a tight dress, people made fun of her, said – the condition of her stomach is.., Kajol Dress Trolled,Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movie, Bollywood actress Kajol , Mumbai update, Mumbai news : आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया में छाई  हैं।  काजोल की इस फिल्म को लेकर Fan’s  ढेर सारी उम्मीदें लगाए हैं। इस चर्चा से परे Kajol अपनी अतरंगी हरकतों के चलते सोशल मीडिया पर  ट्रोल हो रही हैं। अभी हाल में ही काजोल ओटीटी अवॉर्ड्स शो में पहुंची थी, उस शो का  एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग काजोल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

टाइट ड्रेस को लेकर काजोल हुईं असहज

इस OTT अवॉर्ड्स शो में काजोल ब्लैक कलर के ड्रेस में पहुंची थीं। इस इवेंट का एक वीडियो Social media पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि काजोल अपनी ड्रेस में बिल्कुल भी कंफर्ट्रेबल नहीं लग रही है ।  लोगों ने भी इसे ही नोटिस किया और अब उन्हें इस टाइट ड्रेस के लिए जमकर ट्रोल कर रहे है।

काजोल का मोटापा बन रहा है मजाक

काजोल के इस वीडियो को देख कर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग उनकी टाइट ड्रेस का जमकर मजाक भी बना रहे हैं। एक यूजर ने तो इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यहां तक लिखा है- पेट निकल गया है आपका। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है- लगता है अपनी बेटी का ड्रेस पहन कर इवेंट में आ गई हैं। एक शख्स ने तो कुछ और ही कमेंट करते हुए लिखा है- इतना एटीट्यूड क्यों दिखा रही हो। कुछ यूजर्स को तो इस इवेंट में पहुंची काजोल का बर्ताव भी अच्छा नहीं लगा है। वे लोग तो इस बिहेव पर भी कमेंट्स करते देखे जा रहे हैं। 

Share this:

Latest Updates