Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ब्यूटी क्वीन मधुबाला की बड़ी-बड़ी हस्तियां रहीं हैं दीवानी, आइए जानें राज की बातें

ब्यूटी क्वीन मधुबाला की बड़ी-बड़ी हस्तियां रहीं हैं दीवानी, आइए जानें राज की बातें

Share this:

Bollywood news : फ़िल्म इंडस्ट्रीज (film industry) की खूबसूरत अदाकारों में से एक ब्यूटी क्वीन मधुबाला (beauty queen Madhubala) ने कइयों को अपना दीवाना बनाया। जुल्फिकार अली भुट्टो और दिलीप कुमार से लेकर बाल ठाकरे तक इनकी खूबसूरती और मुस्कान के कायल रहे हैं। हकीकत बताएं तो मधुबाला (Madhubala) का कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में आने का इरादा नहीं था। बचपन से ही उनके दिल में छेद था और डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी थी। हालांकि, आर्थिक ने उन्हें फिल्मी दुनिया में धकेल दिया।

फिल्म मधुबाला की और कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर पिता का 

एक दिलचस्प बात यह भी है कि मधुबाला के लिए ज्यादातर नए फिल्म कॉन्ट्रैक्ट उनके पिता अताउल्लाह खान द्वारा साइन किए जाते थे, जो बहुत जिद्दी और अड़ियल थे। उनके कॉन्ट्रैक्ट में अक्सर सेट पर बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने वाला सख्त क्लॉज शामिल होता था। 

IMG 20240805 WA0007

मधुबाला की दो टूक, अब्बा जो कहेंगे, वही होगा

साल 1950 में आई फिल्म निराला में मधुबाला (Madhubala), देव आनंद (Dev Anand) और मजहर खान (Mazhar Khan) के साथ प्रमुख भूमिकाओं में थीं। एक दिन मजहर खान ने मधुबाला के अनुबंध में निर्दिष्ट खंड के बारे में जाने बिना कुछ मेहमानों को शूटिंग देखने के लिए आमंत्रित किया। जब मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान को मजहर खान के मेहमानों के बारे में पता चला तो वे खासे नाराज हुई। नतीजतन मेहमानों को सेट पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई और फिल्म की शूटिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई। मजहर खान खुद मधुबाला के पास गए और अपने मेहमानों को अंदर जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्होंने दृढ़ता से मना कर दिया। मधुबाला ने जवाब दिया, “अब्बा जो कहेंगे, वही होगा। 

भारत-पाकिस्तान के पत्रकारों ने किया था बहिष्कार

मेहमानों को प्रवेश की अनुमति नहीं दिए जाने से संबंधित पत्रकारों के सवाल को तब मधुबाला ने नजरअंदाज कर दिया था, जिसका भारत और पाकिस्तान के पत्रकारों ने विरोध कर दिया था। तय हुआ था कि जब तक अताउल्लाह खान और मधुबाला पत्रकारों से माफ़ी नहीं मांग लेते, तब तक वे मधुबाला की तस्वीरें, उनकी फिल्मों के विज्ञापन या साक्षात्कार अपने अख़बारों और पत्रिकाओं में प्रकाशित नहीं करेंगे।

IMG 20240805 WA0008

पहले अड़ीं, फिर पत्रकारों से मांगीं माफी, पार्टी भी दी

मधुबाला (actress Madhubala) और उनके पिता से पत्रकारों की नाराजगी पूरे एक साल तक चली। इस बीच जब अताउल्लाह खान को लगा कि पत्रकारों की नाराजगी का असर उनकी बेटी की लोकप्रियता पर असर पड़ रहा है तो मधुबाला और उनके पिता ने पत्रकारों से माफ़ी मांगी और पूरा मामला सुलझाया। इस समझौते के अगले ही दिन मधुबाला ने बांद्रा स्थित अपने बंगले पर पत्रकारों के लिए एक भव्य पार्टी का आयोजन किया।

Share this: